शिमला: भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को हुए सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया है. सीएम लगातार सभी जिलों के उपायुक्त से हालात की जानकारी ले रहे हैं और उन्हें जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं.
वहीं, हिमाचल में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच राहत की खबर सामने आई है. टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन 32 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में अबतक कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है.