शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. आईजीएमसी शिमला अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रही 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला शनिवार को अस्पताल पहुंची थी, इस दौरान उसे जुकाम और बुखार की शिकायत थी. कोरोना से मौत होने के कारण अस्पताल और लोगों में हड़कंप मच गया है.
आईजीएमसी शिमला में कोरोना से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला की उम्र 60 साल बताई जा रही है. महिला शनिवार को अस्पताल में इलाज के लिए आई थी. महिला को जुकाम और बुखार की समस्या थी. डॉक्टर ने कोरोना की आशंका पर महिला का टेस्ट करवाया, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाई गई.
इसके बाद महिला कोरोना के लिए बनाए गए विशेष वार्ड में शिफ्ट किया गया. वहां पर महिला का इलाज चल रहा था. मरीज की हालत को देखते हुए दो दिन पहले ही उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, लेकिन वहां भी महिला रिकवर नहीं हो पाई. शनिवार से लेकर लगातार 5 दिनों तक वह कोरोना से लड़ती रही और वीरवार को आखिरकार महिला ने दम तोड़ दिया.
उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण भाटिया ने कोरोना से महिला की मौत की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला कोरोना के साथ अन्य कई बीमारियों से भी ग्रस्त थी. महिला की हालत काफी गंभीर थी, आज दोपहर बाद महिला ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला को कोरोना की दोनों वैक्सीन के अलावा बूस्टर डोज भी लगी हुई थी.
कोरोना से कैसे करें बचाव:कोरोना से बचने के लिएसाबुन और पानी से हाथ को साफ करें. छींकते वक्त नाक और मुंह ढकें. सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें. हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल किए गए टिशू को फेंक दें. बिना हाथ धोए, अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं. जो बीमार हैं, उनके संपर्क में आने की कोशिश न करें. इसके अलावा कोरोना का संक्रमण होने पर मरीज में बुखार, सूखी खांसी, एक हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी, सिरदर्द, खांसी, मांसपेशियों में दर्द और बुखार और थकान के लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू को लोगों से मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या रही वजह ?