शिमला: हिमाचल सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में जश्न मनाने की सरकार तैयारी में जुट गई. मुख्यमंत्री ने विधायकों के साथ बैठक कर जरुरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. वहीं, गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में रैली को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की. प्रतिभा सिंह ने हिमाचल कांग्रेस के पदाधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए निष्क्रिय पदाधिकारियों पर एक्शन की बात कही है.
इस मौके पर प्रदेश सरकार से कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में पदाधिकारियों को रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के निर्देश दिए. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि 11 दिसंबर को होने वाले एक साल के कार्यक्रम को लेकर बैठक बुलाई गई थी. जिसमें सभी जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी से फीडबैक लिया गया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को कैसे वहां पहुंचाया जाए इसको लेकर आज रणनीति बनाई गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का 1 साल का कार्यकाल अच्छा रहा है. हालांकि दुर्भाग्य से प्रदेश में आपदा आई जिसने बड़ा नुकसान हिमाचल प्रदेश में किया. संगठन में नियुक्तियों को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद संगठन से निकले हैं और उन्हें बात की खुशी भी है.