हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान: "निष्क्रिय पदाधिकारियों की होगी छुट्टी, कार्यकर्ताओं को तवज्जो दें मुख्यमंत्री"

Sukhu Government One Year: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर जश्न की जानकारी ना होने के बाद गुरुवार को शिमला में हिमाचल कांग्रेस की बैठक हुई है. जिसमें प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं, उन्होंने पदाधिकारियों को कड़े लहजे में चेतावनी दी है साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को तवज्जो दें. प्रतिभा सिंह ने और क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Himachal Pradesh Congress Committee
Himachal Pradesh Congress Committee

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 3:57 PM IST

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

शिमला: हिमाचल सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में जश्न मनाने की सरकार तैयारी में जुट गई. मुख्यमंत्री ने विधायकों के साथ बैठक कर जरुरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. वहीं, गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में रैली को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की. प्रतिभा सिंह ने हिमाचल कांग्रेस के पदाधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए निष्क्रिय पदाधिकारियों पर एक्शन की बात कही है.

इस मौके पर प्रदेश सरकार से कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में पदाधिकारियों को रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के निर्देश दिए. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि 11 दिसंबर को होने वाले एक साल के कार्यक्रम को लेकर बैठक बुलाई गई थी. जिसमें सभी जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी से फीडबैक लिया गया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को कैसे वहां पहुंचाया जाए इसको लेकर आज रणनीति बनाई गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का 1 साल का कार्यकाल अच्छा रहा है. हालांकि दुर्भाग्य से प्रदेश में आपदा आई जिसने बड़ा नुकसान हिमाचल प्रदेश में किया. संगठन में नियुक्तियों को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद संगठन से निकले हैं और उन्हें बात की खुशी भी है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए उन्हें खुद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को तवज्जो देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बात एनएसयूआई की हो युवा कांग्रेस की या महिला कांग्रेस की. मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि इन्हें भी महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति दी जानी चाहिए, ताकि पार्टी कार्यकर्ता भी अपने आप को महत्वपूर्ण समझे और आगामी चुनाव के लिए काम भी करें.

निष्क्रिय पदाधिकारी की छुट्टी होगी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में निष्क्रिय पदाधिकारी को पद मुक्त किया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि चुनाव से कई लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन पद मिलने के बाद वे लोग कार्य नहीं कर रहे हैं. कोई भी पदाधिकारी कांग्रेस कार्यालय नहीं आ रहा है और इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष भी यह मामला उठाया गया था. उन्होंने कहा कि जो भी पदाधिकारी कार्य नहीं कर रहा है उन्हें पार्टी पदभार मुक्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बीजेपी वालों से बड़े हिंदू हम हैं, हिमाचल में नहीं चलेगा BJP का हिंदू कार्ड, किसी से सर्टिफिकेट की नहीं जरूरत- विक्रमादित्य सिंह

Last Updated : Dec 8, 2023, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details