हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM Sukhu Health Update: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत को लेकर चिंता की बात नहीं, कल भी होंगे कुछ मेडिकल टेस्ट, अभी निगरानी में रहेंगे सीएम - हिमाचल प्रदेश न्यूज

Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu Health Update: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट आया है. वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी सीएम का हाल जानने के लिए अस्पताल आए थे. पढ़ें पूरी खबर...

CM Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 9:46 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत को लेकर चिंता की बात नहीं है. सीएम का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के अनुसार उनकी स्थिति सामान्य है. कल यानी शुक्रवार को भी कुछ टेस्ट होंगे. ये भी संभव है कि आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टर्स उन्हें राज्य से बाहर के किसी बड़े स्वास्थ्य संस्थान में सेकंड ओपिनियन के लिए सलाह दें. चूंकि मामला वीवीआईपी है, लिहाजा आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टर्स किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते.

बुधवार रात एक बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पेट में तकलीफ हुई थी. उसके बाद सीएम को देर रात आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां उनके नियमित मेडिकल टेस्ट व अल्ट्रासाउंड किया गया. गुरुवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी सीएम का हाल जानने के लिए अस्पताल आए थे. सीएम के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स की छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. बताया जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह अभी कल भी डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे.

ये भी पढ़ें-Una Online Task Fraud: ऑनलाइन टास्क के नाम पर महिला से 4 लाख 26 हजार 835 रुपये की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बीमारी के कारण सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दो दिन के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे. गुरुवार को सीएम सुखविंदर सिंह को शिमला के आरकेएमवी में कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. फिलहाल, उनके शुक्रवार के तय कार्यक्रम भी स्थगित किए जा चुके हैं. अलबत्ता सीएम सुखविंदर सिंह का 29 अक्टूबर को कुल्लू दशहरा में शामिल होने का कार्यक्रम है. उसे अभी स्थगित नहीं किया गया है. इसके संकेत मिलते हैं कि उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है और 29 अक्टूबर तक वे फिर से सक्रिय रूप से अपने काम पर लौट आएंगे.

ये भी पढ़ें-बच्चों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल होने पर परिजनों ने मांगी माफी

उल्लेखनीय है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले भी अस्वस्थ हो चुके हैं. उनका पीजीआई व मोहाली में उपचार हो चुका है. उस दौरान अटकलें लगाई जा रही थीं कि सीएम इलाज के लिए विदेश जा सकते हैं, लेकिन उन्होंने जल्दी ही सक्रिय रूप से अपना कामकाज संभाल लिया था. मानसून सीजन में आपदा के दौरान सीएम ने प्रदेश भर के दौरे किए थे.

हाल ही में वे पहले धर्मशाला में भारत व न्यूजीलैंड की टीमों के बीच क्रिकेट मैच देखने गए थे. फिर वे बिलासपुर में कार्यक्रम में शामिल हुए. इस तरह उन्हें आराम का मौका नहीं मिला. बुधवार देर रात उनकी तबीयत अचानक खराब हुई थी और उन्हें आईजीएमसी अस्पताल लाया गया. सीएम सुखविंदर सिंह अस्पताल के स्पेशल वार्ड में एडमिट हैं. वहां डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर निरंतर नजर रखे हुए है. आईजीएमसी अस्पताल के सीनियर एमएस डॉ. राहुल राव के अनुसार सीएम सुखविंदर सिंह की स्थिति सामान्य है और छह सदस्यीय विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत का ख्याल कर रही है.

ये भी पढ़ें-ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस में बहाया पसीना, 28 अक्टूबर को धर्मशाला स्टेडियम में मैच जीतने के लिए उतरेगी टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details