शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत को लेकर चिंता की बात नहीं है. सीएम का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के अनुसार उनकी स्थिति सामान्य है. कल यानी शुक्रवार को भी कुछ टेस्ट होंगे. ये भी संभव है कि आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टर्स उन्हें राज्य से बाहर के किसी बड़े स्वास्थ्य संस्थान में सेकंड ओपिनियन के लिए सलाह दें. चूंकि मामला वीवीआईपी है, लिहाजा आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टर्स किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते.
बुधवार रात एक बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पेट में तकलीफ हुई थी. उसके बाद सीएम को देर रात आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां उनके नियमित मेडिकल टेस्ट व अल्ट्रासाउंड किया गया. गुरुवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी सीएम का हाल जानने के लिए अस्पताल आए थे. सीएम के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स की छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. बताया जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह अभी कल भी डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे.
बीमारी के कारण सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दो दिन के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे. गुरुवार को सीएम सुखविंदर सिंह को शिमला के आरकेएमवी में कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. फिलहाल, उनके शुक्रवार के तय कार्यक्रम भी स्थगित किए जा चुके हैं. अलबत्ता सीएम सुखविंदर सिंह का 29 अक्टूबर को कुल्लू दशहरा में शामिल होने का कार्यक्रम है. उसे अभी स्थगित नहीं किया गया है. इसके संकेत मिलते हैं कि उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है और 29 अक्टूबर तक वे फिर से सक्रिय रूप से अपने काम पर लौट आएंगे.