शिमला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर आज राज्य सचिवालय में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट में विचार किया जाएगा.
कई अहम फैसले होने की उम्मीद
शिमला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर आज राज्य सचिवालय में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट में विचार किया जाएगा.
कई अहम फैसले होने की उम्मीद
उम्मीद है कि आज स्थिति कुछ हद तक साफ हो जाएगी. इसके अलावा बैठक में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए भी कुछ और कठोर फैसले हो सकते हैं. वहीं, सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के साथ स्थिति का जायजा लिया.
सीएम खुद कर रहे निगरानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वो खुद निरंतर निगरानी कर रहे हैं और समय-समय पर इस संबंध में आवश्यकतानुसार फैसले लिए जा रहे हैं, जिससे इस बीमारी को फैलने से प्रभावी तरीके से रोका जा सके.