हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट मीटिंग आज, इन 3 बड़े मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

शीतकालीन सत्र को लेकर आज राज्य सचिवालय में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट में विचार किया जाएगा. उम्मीद है कि आज स्थिति कुछ हद तक साफ हो जाएगी.

Himachal Pradesh cabinet Meeting
concept image

By

Published : Nov 30, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 9:44 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर आज राज्य सचिवालय में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट में विचार किया जाएगा.

कई अहम फैसले होने की उम्मीद

उम्मीद है कि आज स्थिति कुछ हद तक साफ हो जाएगी. इसके अलावा बैठक में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए भी कुछ और कठोर फैसले हो सकते हैं. वहीं, सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के साथ स्थिति का जायजा लिया.

सीएम खुद कर रहे निगरानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो खुद निरंतर निगरानी कर रहे हैं और समय-समय पर इस संबंध में आवश्यकतानुसार फैसले लिए जा रहे हैं, जिससे इस बीमारी को फैलने से प्रभावी तरीके से रोका जा सके.

Last Updated : Dec 9, 2020, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details