हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

9 अक्टूबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग, इन खास मुद्दों पर हो सकती है चर्चा - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल कैबिनेट की बैठक 9 अक्टूबर को प्रस्तावित हुई है. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में लगभग सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही सरकार इंटर स्टेट बस सर्विस को लेकर भी विचार सकती है.

file image
फाइल फोटो

By

Published : Oct 5, 2020, 10:43 PM IST

शिमला:हिमाचल कैबिनेट की बैठक 9 अक्टूबर को प्रस्तावित हुई है. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में लगभग सभी मंत्री मौजूद रहेंगे.

कैबिनेट की प्रस्तावित बैठक में अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी. तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए आगे क्या रणनीति अपनाई जाएगी इस मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा.

इसके साथ ही सरकार इंटर स्टेट बस सर्विस को लेकर भी विचार सकती है. लॉकडाउन के समय से ही इंटर स्टेट बस सर्विस बंद पड़ी है. लोग इंटर स्टेट बस सर्विस शुरू होने की राह देख रहे हैं. इसके साथ ही एक समारोह में कितने लोग शामिल हो सकते हैं. इस पर भी चर्चा होगी. केंद्र सरकार ने अभी तक किसी भी समारोह में शामिल होने के लिए 200 लोगों को अनुमति दे दी है, लेकिन हिमाचल सरकार ने अभी तक 100 लोगों को ही समारोह में शामिल होने की अनुमति दी है. सरकार कैबिनेट बैठक में इस संख्या को बढ़ाने की अनुमति दे सकती है.

शिक्षा विभाग की ओर से 15 अक्टूबर से नौंवी कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल बुलाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है, लेकिन शिक्षा मंत्री ने यह सपष्ट किया है कि स्कूल खोलने में अभी कोई जल्दबाजी नहीं है.

सोच समझकर ही इस बारे में फैसला सरकार की ओर से लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर चर्चा की जाएगी, हालांकि सरकार परिस्थितियों को देखते हुए, इस बारे में फैसला लेगी.

पढ़ें:मार्च से लेकर अक्टूबर तक ऐसे रहे हिमाचल में कोरोना के आंकड़े, इतने लोगों की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details