शिमला: सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर के होम आइसोलेट होने की वजह से कैबिनेट मीटिंग पर संकट के बादल छाए हुए हैं. मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव आरएन बत्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में कैबिनेट की बैठक होने की उम्मीद बहुत कम है.
अटल टनल के उद्घाटन समारोह से लौटते समय आरएन बत्ता भी मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में शिमला वापस आये थे. उनके साथ कई अधिकारी भी थे. इसके अलावा बत्ता जिन अधिकारियों के संपर्क में आये हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जिनकी कैबिनेट में अहम भूमिका होती है, ऐसे में कैबिनेट की बैठक 9 अक्टूबर को होने पर आशंका बनी हुई है.
सीएम तीन दिनों के लिए होम आइसोलेट