विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू चर्चा में भाग ले रहे हैं.
हिमाचल बजट सत्र की पल-पल की अपडेट LIVE
17:26 March 15
विपक्ष ने किया वॉक आउट, कांग्रेस सदस्य सदन से बाहर गए.
15:17 March 15
बजट भाषण पर सदन में चर्चा शुरू
15:14 March 15
प्रश्नकाल खत्म
विधायक राकेश सिंघा ने प्रश्न पूछा कि गौ सदनों में जिन गायों की मृत्यु हो रही है उनके सही तरीके से निपटारे के लिए क्या किया जा रहा है और कितना धन का प्रवधान किया गया है. सिंघा ने ठियोग में बन रहे गौ सदन के निर्माण पर भी प्रशन उठाया.
इसका जवाब देते हुए मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गौ सेंक्चुरी के लिए धनराशि उपलब्ध करवा दी गई है. इसके अलावा जो गौशालाएं एनजीओ चला रही हैं, उनके लिए भी 500 रुपये प्रति गाय उपलब्ध करवाया जा रहा है.
कुल्लू से विधायक सुंदर सिंह ने प्रश्न पूछा कि पिछले 3 साल में जो खर्च और आमदानी हुई उसका ब्यौरा दें.
सुंदर सिंह ने कहा कि मेले से करोड़ों की आय हो रही है, लेकिन इसका ऑडिट सही तरीके से नहीं हो रहा है. उन्होंने पिछले तीन साल के ऑडिट की मांग उठाई.
इसका जवाब देते हुए मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अगर कोई शंका है तो उसको दूर किया जाएगा और विस्तृत उत्तर दिया जाएगा.
ऊना में डकैती पर मुख्यमंत्री सदन में वक्तव्य दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 हथियारबंद लोगों ने शराब के ठेकेदार से 9 लाख रुपये छीने. इसकी जांच जारी है.
राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन विधयेक पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार इसको वापस ले. प्रदेश सरकार लगातार कर्जा ले रही है.
15:01 March 15
सदन में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
अनिल शर्मा ने प्रश्न पूछा कि मंडी शहर के लिए जो पेयजल योजना लाई गई थी क्या उसको बल्ह क्षेत्र तक पहुंचा दिया गया है?
इसका जवाब देते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि एनुअल एक्शन प्लान के तहत 990 करोड़ भारत सरकार से 110 करोड़ प्रदेश सरकार को देना होगा.
महेंद्र सिंह ने कहा कि बल्ह और तल्याड़ का वह क्षेत्र जिसकी अनिल शर्मा बात कर रहे हैं वह अब मंडी नगर निगम है हिस्सा है. अगर सूखा हुआ तो पेयजल परियोजनाओं को इंटर लिंक करना पड़ेगा.
14:58 March 15
विनय कुमार ने श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत कॉलेजों में अध्यापकों की कमी का प्रश्न उठाया और कहा कि एबीवीपी के लगातार धरने के बाद केवल 2 अध्यापक संगड़ाह में नियुक्त किए.
इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जल्द ही अध्यापकों की नियुक्ति कर दी जाएगी.
इसपर विनय कुमार ने ददाहू कॉलेज की समस्याओं का सवाल उठाया और बच्चों के बैठने की समस्या भी उठाई.
कर्नल इंद्र सिंह ने सरकाघाट में अटल आदर्श का प्रश्न पूछा और अटल आदर्श विद्यालय का निर्माण शुरू करने की मांग की.
इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि लैंड ट्रांसफर होते ही विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. 2022- 23 में यहां स्कूल जल्द खोल दिया जाएगा.
रमेश धवाला ने जल जीवन मिशन की प्रदेश में चल रही परियोजनाओं पर प्रश्न पूछा कि देहरा मंडल में कितनी धनराशि स्वीकृत की गई है.
इसका जवाब देते हुए जल सिंचाई मंत्री ने कहा कि एक मण्डल के तहत एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं इसलिए विभाग ने जोन वाइज उत्तर दिया है.
31.1.2021 तक 555 करोड़ 821 लाख रुपये जल जीवन मिशन के तहत खर्च किया गया है.
अभी भी 663 करोड़ रुपये इस योजना के तहत केंद्र सरकार से लेने हैं.
विधानसभा क्षेत्र अनुसार डाटा उपलब्ध करवा दिया जाएगा. 150 करोड़ रुपये की प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना ठियोग विधानसभा क्षेत्र में बन रही है.
ये भी पढ़ें:कोरोना काल में किया 155 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार, शिवरात्रि महोत्सव में प्रशासन ने दिया सम्मान
14:26 March 15
किशोरी लाल ने प्रश्न पूछा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में पेंशन मंजूर की गई है. लेकिन बड़ी संख्या में मामले लंबित भी हैं ये कब तक मंजूर होंगे.
इसका जवाब देते हुए सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि जो मामले लंबित है वो बजट का प्रावधान होते ही मंजूर कर लिए जाएंगे.
हर्ष चौहान ने प्रश्न पूछा कि हार्ड और ट्राइबल एरिया में अध्यापकों की कमी है. क्या प्रदेश सरकार इन पदों को भरेगी.
इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि 4 हज़ार पद शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे. इनमें से अधिकांश अध्यापकों को हार्ड और ट्राइबल एरिया में नियुक्त किया जाएगा.
14:14 March 15
हिमाचल बजट सत्र की पल-पल की अपडेट LIVE
हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही शुरू. नेता विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को दी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन से अनुपस्थित.
प्रश्नकाल में सतपाल रायजादा ने मैहतपुर नगर पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला के स्कूल भवन को लेकर प्रश्न पूछा और जांच की मांग की.
इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सराय भवन मेम स्कूल चला था भवन की हालात खराब होने के कारण स्कूल को शिफ्ट किया गया था. मामला हाईकोर्ट में भी चला है. इसपर सतपाल रायजादा ने कहा कि में कागजात सभा पटल में रख रहा हूं. इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कागजात के आधार पर जांच की जाएगी.