शिमला: समर वेकेशन हो या होलीडे डेस्टिनेशन इन दिनों देश-विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन बनते जा रहे हैं. यही कारण है कि हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या साल-साल दर नया रिकॉर्ड बना रही है. आपको जानकर हैरानी होगी की, कोरोना काल में भी हिमाचल आने वाले टूरिस्टों की संख्या लाखों में थी. पढ़िए पूरी खबर...
कोविड काल में भी पर्यटकों की लाखों में तादाद: कोविड काल में साल 2020 में 32 लाख और साल 2021 में 57 लाख टूरिस्टों ने हिमाचल की हसीन वादियों का दीदार किया था. वहीं, पिछले साल 2022 में 1 करोड़ 51 लाख पर्यटकों ने शिमला, मनाली और कुल्लू सहित अन्य पर्यटन स्थलों को अपना होलीडे डेस्टिनेशन बनाया. बात अगर इस साल की करे तो मई महीने तक 72 लाख सैलानी हिमाचल के हिल स्टेशनों पर छुट्टियां बिताने आ चुके हैं.
पर्यटकों की बढ़ती संख्या से पर्यटन विभाग खुश: हिमाचल में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या से पर्यटन विभाग भी गदगद है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप के अनुसार कोरोना काल से पहले 1 करोड़ 70 लाख पर्यटक प्रदेश के हिल स्टेशनों का दौरा किया था, लेकिन कोविड काल के दौरान हिमाचल आने वाले टूरिस्टों की संख्या 2020 में 32 लाख और साल 2021 में 57 लाख थी. जबकि 2022 में यह आंकड़ा 1 करोड़ 51 लाख पहुंच गया.
इस साल मई तक 72 लाख टूरिस्टों की संख्या: उन्होंने कहा यह दर्शाता है कि हमने हिमाचल में पर्यटन को पुनर्जीवित किया है. जिसकी वजह से इस साल जनवरी से मई तक अब तक 72 लाख पर्यटक यहां आ चुके हैं. वहीं, जून के अंत तक एक बड़ी संख्या में पर्यटकों की आने की उम्मीद है. हाल के वीकेंड की बात करें तो हिमाचल में पर्यटकों का एक अच्छा फुटफॉल रहा था.
हिमाचल के हिल स्टेशनों पर बंपर बुकिंग: इस समर सीजन में शिमला, मनाली और कुल्लू सहित अन्य हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की बंपर बुकिंग हो चुकी है. पर्यटन विभाग के आकंड़ों के अनुसार मई माह तक हिमाचल आने वाले सैलानियों की संख्या 72 लाख पार कर चुकी है, जो जून माह में और अधिक बढ़नी की संभावना है. वहीं, यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटक हिमाचल की मनोरम प्रकृति दृश्य के साथ-साथ यहां की जलवायु का भी आनंद ले रहे हैं.