हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना बेलगाम, जनसंख्या के आधार पर देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस - active corona cases in himachal

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. जनसंख्या अनुपात के मामले में हिमाचल प्रदेश देश में एक्टिव केस के मामले में पहले पायदान पर है. हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने भी कहा है कि प्रदेश में हालात गंभीर है साथ ही उन्होंने कहा सरकार स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास कर रही है.

हिमाचल में कोरोना का कहर
हिमाचल में कोरोना का कहर

By

Published : Nov 24, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 3:27 PM IST

शिमला : एक समय कोरोना पर नियंत्रण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ हासिल कर चुके हिमाचल में आज स्थिति गंभीर हो चली है. आलम ये है कि एक्टिव केस को लेकर हिमाचल के आंकड़ा देश भर में पहले नम्बर पर है.

एक्टिव केस के मामले में टॉप पर हिमाचल

यही नहीं, राजधानी शिमला भी एक्टिव केस के मामले में देश में टॉप पर पहुंच गई है. सोमवार 23 नंवबर को हिमाचल में 22 लोगों की मौत हुई. हालांकि कोरोना की हालत का जायजा लेने के लिए 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम बुधवार को राज्य के दौरे ओर आ रही है, लेकिन मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के मामले में हिमाचल बेहाल है. एक्टिव केस का आंकड़ा देखें तो राज्य में 20.48 फीसदी केस हैं, जो देश में आबादी के अनुपात में सबसे अधिक हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार यहां कुल 7037 एक्टिव केस हैं.

एक्टिव केस के साथ सबसे अधिक संक्रमित राजधानी शिमला

राजधानी शिमला 24.69 फीसदी एक्टिव केसों के साथ देश की सबसे संक्रमित राजधानी बन गई है. 1 नवंबर को यहां 482 एक्टिव केस थे. अब ये बढ़कर 1737 हो गए हैं. राज्य में कोरोना के 11,642 केस पिछले 22 दिनों में आए हैं. संक्रमण बढ़ने की यह दर 34 फीसदी रही है जो देश में सबसे अधिक है.

22 दिनों में प्रदेश में 208 लोगों की मौत

पिछले 22 दिनों में कोरोना से 208 लोगों की मौत भी हुई है. तीन दिन में ही 60 लोग इसका शिकार हुए हैं. राज्य के 4 जिलों में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात का कर्फ्यू लगाया गया है. मास्क न पहनने को लेकर भी जुर्माना एक हजार रुपये कर दिया गया है.

मंडी जिला में मृत्यु दर 1.22 फीसदी

मंडी जिला की बात की जाए तो यहां अब तक कोविड के लिए 47,935 नमूने लिए गए हैं, जिनमें से 5,390 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. मंडी जिला में इस समय 1178 एक्टिव मामले हैं. अब तक 4147 मरीज ठीक भी हुए हैं. यहां मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. मंडी जिला में कोविड-19 के 37 फीसदी मामले शहरी क्षेत्रों और 62 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. कोरोना से मंडी में अब तक कुल 66 मौतें हुई हैं. ग्रामीण इलाकों में कोविड के केस आने का प्रमुख कारण शादी-ब्याह में भीड़, धार्मिक आयोजन और धाम आदि हैं.

शिमला में एक सप्ताह में 800 से अधिक मामले

यही हाल शिमला जिला का भी है. शिमला में एक सप्ताह के दौरान आठ 800 से अधिक केस आ चुके हैं. सोमवार को भी हिमाचल में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है. 20 नवंबर को 178, 21 नवंबर को 133 नए केस आए. इसी तरह 22 नवंबर को भी शिमला में 142 केस आए.

सिरमौर जिला में सबसे कम एक्टिव केस

सबसे कम एक्टिव केस सिरमौर जिले में हैं. एक नवंबर को यहां 103 एक्टिव केस थे जो 23 नवंबर को 111 रिकॉर्ड किए गए.

हिमाचल में हालात गंभीर: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल मानते हैं कि स्थिति गम्भीर हुई है, लेकिन ये भी दावा करते हैं कि सरकार स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास कर रही है, जिसका परिणाम कुछ ही समय में सामने आएगा. हिमाचल में बुधवार से एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जाएगा. इसमें घर-घर जाकर पता लगाया जाएगा कि प्रदेश के लोगों का स्वास्थ्य कैसा है और रिस्क पर कौन लोग हैं.

ये भी पढ़ें:खाद्य मंत्री की पत्नी के साथ प्रमोशन का तोहफा पा गए 40 और शिक्षक, कैबिनेट ने दी आरएंडपी नियमों में छूट

Last Updated : Nov 24, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details