शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विधानसभा की 16 समितियों का गठन किया है. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जिन 16 समितियों का गठन किया गया है उनमें से 6 समितियों का दायित्व खुद विधानसभा अध्यक्ष के पास रहेगा, जबकि 1 कमेटी की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली ई-गवर्नेस एवं सामान्य प्रयोजनों संबंधी समिति में विपिन सिंह परमार, राजेश धर्माणी, सुरेंद्र शौरी, केवल सिंह पठानिया, पूर्ण चंद ठाकुर व विनोद सुल्तानपुरी सदस्य के तौर पर शामिल होंगे.
विधानसभा की पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति की कमान भी विधानसभा अध्यक्ष के पास रहेगी. जिसके सदस्य रणवीर सिंह निक्का, लोकेंद्र कुमार, पूर्ण चंद ठाकुर, सुरेश कुमार, अजय सोलंकी और कुलदीप राठौर होंगे. आचार संहिता समिति की अध्यक्षता भी विधानसभा अध्यक्ष ही करेंगे. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अलावा अनिल शर्मा, नंद लाल, रणधीर शर्मा, संजय रत्न, भवानी सिंह पठानिया, डॉ. जनक राज व आशीष शर्मा सदस्य बनाए गए हैं. विधानसभा की नियम समिति के अध्यक्ष भी विधानसभा अध्यक्ष ही होंगे. जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष के अलावा संसदीय कार्यमंत्री व विधायक सतपाल सिंह सत्ती, बलबीर सिंह वर्मा, यादवेंद्र गोमा व रवि ठाकुर सदस्य हैं.
विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली कार्य सलाहकार समिति में विधानसभा उपाध्यक्ष के अलावा संसदीय कार्य मंत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक विपिन सिंह परमार, इंद्रदत्त लखनपाल व राकेश जम्वाल शामिल किए गए हैं. विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति के अध्यक्ष भी विधानसभा अध्यक्ष होंगे. जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष के अलावा संसदीय कार्य मंत्री व विधायक विपिन सिंह परमार, बिक्रम ठाकुर, राजेंद्र राणा एवं हरीश जनारथा को शामिल किया गया है.
इसी तरह विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष विधानसभा उपाध्यक्ष होंगे. जिसमें विधायक सुधीर शर्मा, डॉ. हंसराज, भवानी सिंह पठानिया, रणवीर सिंह निक्का, दलीप ठाकुर व अजय सोलंकी को सदस्य बनाया गया है. विधानसभा की ग्रामीण नियोजन समिति के सभापति इंद्रदत्त लखनपाल होंगे. जबकि इसके सदस्य सुखराम, नंदलाल, प्रकाश राणा, नीरज नैय्यर, दीपराज, चंद्रशेखर, चैतन्य शर्मा व त्रिलोक जम्वाल होंगे. सामान्य विकास समिति के सभापति संजय रत्न होंगे, जबकि इसके सदस्य अनिल शर्मा, रणधीर शर्मा, होशयार सिंह, जीत राम कटवाल, डीएस ठाकुर, सुदर्शन सिंह बबलू, चैतन्य शर्मा व हरीश जनारथा होंगे.
विधानसभा मानव विकास समिति के सभापति राजेश धर्माणी होंगे, जिसके सदस्य बिक्रम सिंह, विनोद कुमार, बलबीर सिंह वर्मा, रवि ठाकुर, केएल ठाकुर, रणवीर सिंह निक्का, मलेंद्र राजन व अजय सोलंकी होंगे. इसी तरह जन प्रशासन समिति के सभापति विनय कुमार होंगे और इसके सदस्य सतपाल सिंह सत्ती, राजेंद्र राणा, राकेश जम्वाल, इंद्र सिंह, डीएस ठाकुर, आरएस बाली, देवेंद्र कुमार भुट्टो व हरीश जनारथा होंगे. यादवेंद्र गोमा अधीनस्थ विधायन समिति के सभापति होंगे. जिसमें पवन कुमार काजल, सुरेंद्र शौरी, रीना कश्यप, भुवनेश्वर गौड़, पूर्ण चंद ठाकुर, दलीप ठाकुर, सुरेश कुमार और विनोद सुल्तानपुरी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
नंद लाल कल्याण समिति के सभापति होंगे. जिसमें डॉ. हंस राज, विनोद कुमार, यादवेंद्र, इंद्र सिंह, मलेंद्र राजन, लोकेंद्र कुमार, दीप राज, सुरेश कुमार, सुदर्शन सिंह बबलू व विनोद सुल्तानपुरी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. राजेंद्र राणा लोक उपक्रम समिति के सभापित होंगे. इसके सदस्य विपिन सिंह परमार, बिक्रम ठाकुर, सुखराम, रवि ठाकुर, सुरेंद्र शौरी, प्रकाश राणा, भुवनेश्वर गौड़, चंद्रशेखर, आशीष शर्मा व देवेंद्र कुमार भुट्टों होंगे.
सुधीर शर्मा प्राक्कलन समिति के सभापति होंगे. जिसमें सतपाल सिंह सत्ती, पवन कुमार काजल, रणधीर शर्मा, विनय कुमार होशयार सिंह, संजय रत्न, राकेश जम्वाल, नीरज नैय्यर, त्रिलोक जम्वाल व कुलदीप राठौर को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा होंगे, जिसके सदस्य इंद्रदत्त लखनपाल, राजेश धर्माणी, बलबीर सिंह वर्मा, जीत राम कटवाल, केएल ठाकुर, भवानी सिंह पठानिया, रीना कश्यप, डॉ. जनक राज, आरएस बाली और केवल सिंह पठानिया होंगे.
ये भी पढ़ें:सुखविंदर सरकार ने बनाए सीपीएस के रूल्ज ऑफ बिजनेस, अब मंत्री से पहले सीपीएस को जाएगी फाइल