शिमला:भाजपा के स्टार प्रचार अमित शाह आज एक बार फिर हिमाचल आ रहे हैं. अमित शाह कांगड़ा जिले के नगरोटा में हनुमान मंदिर दर्शन के बाद जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे और इसके बाद वह ठारू मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कांगड़ा के जसवां परागपुर में सभा स्थल नक्की खड्ड में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद ऊना विधानसभा क्षेत्र के मैहतपुर टैक्सी स्टैंड में चुनावी सभा करेंगे. इसके बाद सांय को जनसंपर्क अभियान में भाग लेंगे और ऊना जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
कुल्लू में रहेंगे उत्तराखंड के सीएम:मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी भी आज हिमाचल आ रहे हैं, वे कुल्लू में महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. पुष्कर सिंह धामी निरमंड में करेंगे चुनावी जनसभा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार सुबह शिमला में दृष्टि पत्र 2022 के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद वह कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमंड में रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
जेपी नड्डा का शिमला में रोड शो:इसके पश्चात दोपहर बाद जिला मंडी के नेर चौक बाजार में महा जनसपंर्क अभियान में भाग लेंगे. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शिमला में एक रोड शो करेंगे. जेपी नड्डा का रोड शो शिमला के सीटीओ से शुरू होगा और यह लोअर बाजार से होते हुए शेरे पंजाब तक पहुंचेगा. इस दौरान जेपी नड्डा शिमला शहर से प्रत्याशी संजय सूद के लिए वोट मांगेंगे. इसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष विजय परमार ने बताया कि जेपी नड्डा के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि इससे पहले जेपी नड्डा पीटरहाफ में भाजपा के दृष्टिपत्र को जारी करेंगे.