रामपुर बुशहर: पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद हो गया. जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के अंर्तगत गांव पिथवी के निवासी सिपाही पवन कुमार के शहीद होने की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पिथवी लाया जाएगा. बता दें कि पवन कुमार दो भाई बहन थे और बहन की शादी हो चुकी है.
वहीं, जानकारी देते हुए शहीद जवान पवन कुमार के चाचा राकेश ने बताया कि सीओ ने फोन कर उन्हें इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आज 10 बजे तक पार्थिव शरीर को बाय एयर के माध्यम से चंडीगढ़ लाया जाएगा वहां से उसके आगे लाने की व्यवस्था की जाएगी. जिसको लेकर वे पैतृक गांव पिथवी पहुंचेंगे. उसी के बाद आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पवन की प्रारंभिक शिक्षा ITBP सराहन से ही हुई थी. प्लस टू के बाद वे ऊना में आर्मी की एकेडमी में चले गए थे जहां से पवन उसके बाद आर्मी में चले गए.