हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री अपने अधिकारियों से बोले- फील्ड में जाकर किसानों की समस्याएं हल करने के लिए करें काम - himachal latest news

हिमाचल प्रदेश कृषि सेवाएं संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज कृषि मंत्री चंद्र कुमार से मुलाकात की. इस दौरान कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने अफसरों के साथ विभाग की विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा की. (Himachal Pradesh Agricultural Services Association)

Himachal Pradesh Agricultural Services Association
कृषि मंत्री चंद्र कुमार.

By

Published : Feb 3, 2023, 5:25 PM IST

शिमला:किसानों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में जाकर कार्य करें इसके साथ ही किसानों को कृषि की नई तकनीकों से भी अवगत करवाएं. कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने यह बात हिमाचल प्रदेश कृषि सेवाएं संघ के प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों से कही. हिमाचल प्रदेश कृषि सेवाएं संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में कृषि मंत्री से भेंट की.

इस दौरान कृषि मंत्री ने अफसरों के साथ विभाग की विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा की. कृषि मंत्री ने अधिकारियों से फील्ड में जाकर किसानों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए. अधिकारियों ने कृषि मंत्री को अपनी मांगों से भी अवगत करवाया. कृषि मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश कृषि सेवाएं संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से भेंट की.

कृषि प्रसार और कृषि विकास अधिकारियों के पद भरेगी सरकार-कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए शीघ्र ही कृषि प्रसार और कृषि विकास अधिकारियों के पदों को भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि कृषि और खेती की विभिन्न तकनीकों की जानकारी प्रदान करने वाली पत्रिका का भी प्रकाशन किया जाएगा.

ये लोग रहे उपस्थित-विभाग की कृषि भूमि की बाड़बंदी कर उसमें कृषि गतिविधियों को और बढ़ावा दिया जाएगा और किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे. इस अवसर पर शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया, संघ के महासचिव नरेश नायक और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:विधायक प्राथिमकता बैठक: आज CM सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 जिलों के विधायकों के साथ करेंगे बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details