हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

National Sports Competition 2023: गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिमाचल के 176 खिलाड़ी लेंगे भाग, इन खेलों में पदक की उम्मीद

गोवा में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिमाचल प्रदेश के 176 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक खेली जाने वाली इन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. (National Sports Competition 2023)

National Sports Competition 2023
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2023

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 10:07 AM IST

शिमला: गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक 37 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में 43 खेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के भी 176 खिलाड़ी 18 खेलों में भाग लेंगे. राष्ट्रीय खेलों में सिर्फ वही टीमें भाग लेने के लिए पात्र हैं, जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में टॉप 8 की रैंकिंग में हैं.

इन गेम्स में हिस्सा लेगा हिमाचल: हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिए जाने वाली 18 खेलों में एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, तलवारबाजी, जूडो, कलारीपयट्टू, कबड्डी, नेटबॉल महिला, नेटबॉल तेज, शूटिंग, तैराकी, सेपकटकरा, स्नूकर-बिलियाड्र, ताइक्वांडो, कुश्ती, वुशू, वॉलीबॉल, हैंडबॉल शामिल हैं. इसका नेतृत्व हिमाचल प्रदेश जूडो एसोसिएशन के सचिव रमेश चौहान करेंगे. इसके अलावा युवा सेवाएं एवं खेल निदेशालय के जिला खेल अधिकारी अनुराग वर्मा, हिमाचल प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा डिप्टी शेफ डी मिशन के रूप में दल का नेतृत्व करेंगे. जबकि विनोद कुमार और संतोष कुमार दल के साथ सहायक अधिकारी जा रहे हैं.

PM मोदी करेंगे राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन:हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने 36 वें राष्ट्रीय खेलों में 9 मेडल हासिल किए थे. हिमाचल प्रदेश गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा और मेडल हासिल करने के लिए प्रबल दावेदार पेश करेगा. 18 सदस्यीय नेट बाल टीम पहले ही गोवा के लिए रवाना हो चुकी है, क्योंकि उनका कार्यक्रम 22 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. अन्य खिलाड़ी खेलों के अपने कार्यक्रम के अनुसार गोवा के लिए रवाना होंगे. वहीं, 26 अक्तूबर को गोवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढे़ं:IND vs NZ Match Preview :अजेय टीमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला आज, जानें मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details