हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 70 डंपिंग साइटों पर प्लास्टिक कचरे के ढेर, अधिकारियों को वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोज करने के निर्देश - himachal hindi news

हिमाचल प्रदेश में 70 डंपिंग स्थलों पर प्लास्टिक कचरा बेतरतीब ढंग से फेंका जा रहा है जिसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संज्ञान लिया है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Himachal pollution control board.
हिमाचल में 70 डंपिंग साइटों पर प्लास्टिक कचरे के ढेर.

By

Published : Feb 4, 2023, 8:29 PM IST

शिमला:हिमाचल के कई स्थानीय निकायों में प्लास्टिक कचरे के ढेर लगे हुए हैं. जिसका प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संज्ञान लिया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहरी विकास विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को इस प्लास्टिक कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करने के निर्देश दिए हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा है कि बोर्ड के संज्ञान में आया है कि राज्य में 70 डंपिंग स्थलों पर प्लास्टिक कचरा बेतरतीब ढंग से फेंका गया है.

उन्होंने कहा कि बोर्ड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहरी विकास विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को बेतरतीब ढंग से डंप किए गए प्लास्टिक कचरे के वैज्ञानिक निपटान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के नियम 15 में उत्पादित ठोस अपशिष्ट के वैज्ञानिक निपटान और पुराने अपशिष्ट स्थलों के उपचार के संबंध में स्थानीय अधिकारियों और ग्राम पंचायतों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को स्पष्ट रूप से निर्धारित किया गया है.

हिमाचल के इन निकायों में पाए गए कचरे के ढेर-राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपने निर्देश में कहा है कि वर्तमान में धर्मशाला, मंडी, बद्दी, सोलन, कुल्लू, मनाली, बिलासपुर, ऊना, संतोखगढ़, बैजनाथ, चुवाड़ी, डलहौजी, रिवालसर, सरकाघाट और हमीरपुर शहरी स्थानीय निकायों में 1,90,796 टन अपशिष्ट पदार्थ पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि इन शहरी निकायों में अपशिष्ट उपचार कार्य की प्रगति बहुत धीमी है. यह ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 में निर्धारित समय सीमा के अनुसार नहीं है.

कार्यों पर रखी जा रही निरंतर निगरानी-उन्होंने कहा कि शहरी विकास और ग्रामीण विकास विभागों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के प्रावधानों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा यानी एनजीटी द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है. बोर्ड ने राज्य में शहरी स्थानीय निकायों द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है. हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष इस संबंध में अधिकारियों द्वारा की गई प्रगति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:शरनाल में 25 बीघा जमीन दरक रही. भू -संरक्षण अधिकारी ने रामपुर SDM को सौंपी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details