शिमला:हिमाचल में पुलिस में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश पुलिस जल्द ही 1,226 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. जानकारी के मुताबिक इन पदों में 877 पुरुष, 292 महिला कांस्टेबल और 57 ड्राइवरों को भर्ती किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को वित्त विभाग के समक्ष रख दिया है और माना जा रहा है कि जल्द कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी.
पांच सालों का ध्यान रखकर होगी भर्ती:सभी जिलों से आगामी पांच सालों को ध्यान में रखते हुए कांस्टेबलों के पदों की भर्ती को लेकर विवरण मांगा गया है. पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के सैकड़ों पद रिक्त हैं. जिलों में पुलिस कर्मचारियों की भारी कमी चल रही है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि इन पदों के भरे जाने से कर्मचारियों का अतिरिक्त काम का बोझ कम हो जाएगा और सुरक्षा के मद्देनजर भी फायदा होगा.