हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Police Transfer: हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, 6 पुलिस अधिकारियों के तबादले, 74 पुलिसकर्मी भी ट्रांसफर - Administrative Reshuffle in Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. एसपी सहित 6 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले के आदेश सरकार द्वारा जारी किए हैं. यह आदेश शुक्रवार देर शाम को जारी किए गए. (Himachal Police Transfer)

Himachal Police Transfer
हिमाचल में 6 पुलिस अधिकारियों के तबादले

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 8:13 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशानिक फेरबदल किया गया है. हिमाचल में फिर से पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. यह आदेश जारी होने के बाद तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं. शुक्रवार देर शाम जारी किए गए तबादला आदेश में कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. वहीं, आईपीएस जहूर जैदी को आईजी कम्युनिकेशन एंड टेक्निकल सर्विस में तबादला हुआ है.

इन अधिकारियों के हुए तबादले:प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी सीआईडी वीरेंद्र कालिया को होमगार्ड चंबा में कमांडेंट नियुक्त किया गया है. शुक्रवार देर शाम हिमाचल गृह विभाग ने एक एसपी सहित छह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. एएसपी मनमोहन सिंह को साइबर क्राइम थाना मंडी, सुरेश कुमार को कमांडेंट होमगार्ड किन्नौर, प्रवीण धीमान को साइबर क्राइम थाना कांगड़ा, आशीष शर्मा और दिनेश शर्मा को आईआरबीएन सकोह जिला कांगड़ा, संजीव कुमार को कुल्लू में नियुक्ति दी गई है.

हिमाचल पुलिस अधिकारियों के तबादले:वहीं, डीएसपी कुलदीप कुमार को पीटीसी डरोह, डाॅ. प्रतिभा चौहान को पुलिस जिला बद्दी, मदन लाल धीमान को बिलासपुर मुख्यालय में नियुक्त किया गया है. रमाकांत ठाकुर को नाहन, अजय कुमार भारद्वाज को रिकांग पिओ और वीरी सिंह को जवाली में तबादले के बाद तैनाती दी गई है.

74 हिमाचल पुलिस कर्मियों के तबादले: मिली जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा 74 पुलिस कर्मचारियों के भी तबादले किए गए हैं. जिनमें कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं. जानकारी के अनुसार ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. गौरतलब है कि बीते सप्ताह भी प्रदेश सरकार द्वारा कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए थे.

ये भी पढ़ें:इस तरह होते हैं अफसरों के ट्रांसफर व पोस्टिंग, कभी रुटीन तो कभी शिकायत पर गिरती है गाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details