शिमला:हिमाचल पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. हिमाचल पुलिस ने दिल्ली से 6 किलो 497 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक अफ्रीकी मूल का व्यक्ति है. हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने गुरुवार को शिमला में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि 30 जनवरी को कुल्लू पुलिस ने 2 आरोपियों से 55 ग्राम चिट्टा पकड़ा था.
पुलिस ने जब उनसे जांच में पूछताछ की तो पता लगा कि तस्करों के तार दिल्ली से जुड़े हैं. 9 सदस्य टीम ने दिल्ली में दबिश दी और 2 आरोपी से 6 किलो 497 ग्राम चिट्टा जिसकी बाजार में करीब 30 करोड़ रूपये कीमत है.