शिमला: हिमाचल के साथ लगती चीन की सीमा पर कुटिल दुश्मन चालाकियां करता रहता है. चीन की सेना भारत के साथ लगती सीमा पर कभी निर्माण कार्य तो कभी उकसावे वाली कार्रवाई करता है. हिमाचल के साथ भी चीन की सीमा लगती है. अब ड्रैगन की कुटिलता का जवाब देने के लिए हिमाचल पुलिस भी नए रूप में तैयारी कर रही (HP Police officers will deployed on China border) है. हिमाचल पुलिस के चुुनिंदा अफसरों (Himachal Police officers) को मंदारिन सिखाई जाएगी.
उल्लेखनीय है कि मंदारिन चीन की आधिकारिक भाषा है. हिमाचल के अफसरों को मंदारिन भाषा सिखाई जाएगी, ताकि वे ड्रैगन की चालाकियों को समझ सकें. सीमा पर तैनात चीन की सेना की आपसी बातचीत समझ सकें. साथ ही किसी विवाद के सिलसिले में मंदारिन भाषा का ज्ञान हिमाचल पुलिस के अफसरों के लिए अतिरिक्त फोर्स के रूप में काम आएगा. पुलिस विभाग के उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार हिमाचल पुलिस के अफसर भारतीय सेना के गुप्तचर विंग में ट्रेनिंग लेंगे.
हिमाचल पुलिस सेवा के चुस्त और युवा अफसरों को भारतीय सेना के गुप्तचर विंग में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. मंदारिन भाषा सीख कर जब अफसर माहिर हो जाएंगे तो चीन से लगती सीमा पर उनकी तैनाती होगी. मंदारिन सीखने वाले अफसरों को इसके अलावा नए जमाने की तकनीक व संचार के सूत्रों से भी लैस किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पहले चरण में करीब दस से बारह अफसरों को प्रशिक्षण मिलेगा. इसके बाद दूसरा चरण चलेगा.