हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ एक्शन मोड में हिमाचल पुलिस, इस साल अभी तक 179.195 KG चरस बरामद - हिमाचल को बचाना है

देव भूमि हिमाचल में नशे का जाल तेजी से फैलता जा रहा है. तस्करी में विदेशी भी शामिल हैं जो देव भूमि को नशे के जाल में जकड़ना चाहते हैं. इस साल 2021 में एनडीपीएस के कुल 149 मामले दर्ज 179.195 किलोग्राम चरस और 840.286 ग्राम हेरोइन जब्त हुआ.

Himachal Police in action mode against drug addiction
फोटो

By

Published : Feb 5, 2021, 12:31 PM IST

शिमला:देव भूमि हिमाचल में नशे का जाल तेजी से फैलता जा रहा है. इसी तस्करी में विदेशी भी शामिल है जो देव भूमि को नशे के जाल में जकड़ना चाहते है. लेकिन हिमाचल पुलिस के काबिल अधिकारी व जवानों के बुलन्द हौसले के आगे नशा तस्करों ध्वस्त होते जा रहे हैं. हिमाचल पुलिस ने प्रदेश में नशा तस्करों से हिमाचल के युवाओं को बचाने के लिए जहा जागरूक अभियान चला रही है. वही, तस्करों पर प्रहार कर उन्हें दबोच भी रही है.

पुलिस ने हेरोइन सप्लायर के बड़े नेटवर्क को बनाया निशाना

हिमाचल प्रदेश पुलिस पिछले कई महीनों से हेरोइन सप्लायर के बड़े नेटवर्क को निशाना बना रही थी और उनके नेटवर्क का अध्ययन कर रही थी. 14 जनवरी 2021 को कुल्लू में पुलिस ने 123 किलोगाम चरस पकड़ी थी. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की विशेष टीम द्वारा 31.01.2021 को थाना भुन्तर में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया और उनसे कब्जे से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. उनके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया व उसकी शेवरले बीट गाड़ी को जब्त किया गया.

6.297 किलोग्राम हेरोइन व 362 गाम गांजा बरामद

हेरोइन का सप्लायर मुख्य सरगना दिल्ली में रहने वाला एक अफ्रीकी देश, आईवरी कोस्ट का 38 वर्षीय नागरिक है जिसको कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत दिल्ली से गिरफतार किया और उसके घर पर रेड करके उससे 6.297 किलोग्राम हेरोइन व 362 गाम गांजा बरामद किया गया.

अवैध रूप से भारत में रह रहा था आरोपी

आरोपी को गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया है. अंतराराष्ट्रीय बाजार में इस कॉन्ट्रैबैंड की कीमत 30 करोड़ रुपये से लगभग है. आरोपी के पास वैध वीजा नहीं है और वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था. उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत भी कार्रवाई की गई है. आरोपी हेरोइन व्यापार का एक बहुत बड़ा सरगना है जो पूरे भारत में हेरोइन की सप्लाई करने का काम काफी वर्षों से कर रहा है.

प्रदेश में वर्ष 2020 में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत 1538 मामले दर्ज

कुल्लू पुलिस द्वारा जुलाई 2019 से ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध व्यपार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. जिसमें 17 अफ्रीकी मूल के हेरोइन सप्लायर शामिल हैं. 23 केंद्रीय ऐजेंसियों की सहायता से हिमाचल पुलिस द्वारा आरोपियों की अघोषित संपत्ति की कुर्की के लिए भी कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में वर्ष 2020 में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत 1538 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें 351.08 किलोग्राम चरस और 6.751 किलोग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त किया गया. इन मामलों में 2044 भारतीय और 14 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

एनडीपीएस के कुल 149 मामले दर्ज

वर्तमान मामले को छोड़कर , प्रदेश में वर्ष 2021 में अभी तक एनडीपीएस के कुल 149 मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें 179.195 किलोग्राम चरस और 840.286 ग्राम हेरोइन जब्त की गई इन अभियोगों में 188 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़े:-हिमाचल पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा 6 किलो 497 ग्राम चिट्टा, बाजार में कीमत 30 करोड़ से ज्यादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details