शिमला:हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपने काम से एक बार फिर से लोहा मनवाया है. इस बार भी सीसीटीएनएस (अपराध और आपराधिक नेटवर्क ट्रैकिंग और सिस्टम) रैंकिंग में हिमाचल पुलिस चौथी बार पहले स्थान पर रही. हिमाचल पुलिस आपराधिक मामलों को सुलझाने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हाईटेक तरीके से काम कर रही है. जिसके चलते हिमाचल पुलिस ने एक बार फिर सीसीटीएनएस पहला स्थान हासिल किया है. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चौथी बार सीसीटीएनएस में पहला स्थान हासिल करने पर हिमाचल प्रदेश पुलिस की सराहना की है.
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने साल 2023 के लिए सीसीटीएनएस प्रदर्शन में पहला स्थान हासिल किया है. गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में 21 दिसंबर 2023 से आयोजित दो दिवसीय गुड प्रेक्टिसीज सीसीटीएनएस/आईसीजेएस के वार्षिक सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश पुलिस को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए पुलिस विभाग को बधाई दी. सीएम ने कहा हिमाचल प्रदेश पुलिस पहाड़ी क्षेत्रों और पूर्वोत्तर राज्यों में सीसीटीएनएस प्रदर्शन में लगातार चौथे वर्ष पहले स्थान पर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश पुलिस ने सीसीटीएनएस प्रदर्शन में कई राज्यों से आगे बढ़कर यह उपलब्धि हासिल की है.