हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस ने साल 2023 में अवैध खनन पर वसूला 5.29 करोड़ जुर्माना, किए 8,117 चालान - शिमला न्यूज

हिमाचल में खनन माफियों पर पुलिस ने साल 2023 में खूब नकेल कसी है. इस साल अभी तक 5.29 करोड़ जुर्माना वसूल किया गया, जबकि अवैध खनन के 8117 चालान किए जो बीते साल 2022 से 21 प्रतिशत अधिक है. पढ़ें पूरी खबर..

himachal police collected 5 crores fine on illegal mining
हिमाचल पुलिस ने साल 2023 में खनन माफिया पर कसा खुब शिकंजा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 8:46 AM IST

Updated : Jan 7, 2024, 3:00 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने प्रदेश भर में साल 2023 में खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 5.29 करोड़ जुर्माना वसूल किया है. प्रदेश की पुलिस ने खनन माफिया पर ऐसा शिकंजा कसा की उनकी गाड़ियां और संपत्तियां तक जब्त कर ली. यही नहीं खनन माफिया की 11,05 करोड़ की संपत्ति को भी खंगाल कर ईडी जांच के लिए भेज दी. पुलिस द्वारा अवैध खनन में संलिप्त 1698 वाहनों को पकड़ा गया है. बता दें कि राज्य पुलिस ने साल 2023 में प्रदेश पुलिस द्वारा अवैध खनन के 8117 चालान किए जो बीते साल 2022 से 21 प्रतिशत अधिक है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इन चालानों में से 6825 चालान के पाउंड करके उल्लंघनकर्ताओं से 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 740 रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया है, जबकि 1292 चालान न्यायालयों को भेजे गए हैं. पुलिस द्वारा अवैध खनन में संलिप्त 1698 वाहनों को पकड़ा गया है जबकि 59 मामले दर्ज किए गए है. साल 2023 तक अवैध खनन माफिया के विरुद्ध की गई कार्रवाई का साल 2022 के दौरान पुलिस द्वारा अवैध खनन के 6686 चालान किये गए थे. पुलिस द्वारा उन सभी चालानों में से 5998 चालान के पाउंड करके उल्लंघनकर्ताओं से 3 करोड़ 61 लाख 12 हजार 700 रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया था. शेष 688 चालान न्यायालयों को भेजे गये थे.

वहीं, साल 2022 में अवैध खनन के 39 केस भी रजिस्टर्ड किये गए थे. साल 2022 में पुलिस द्वारा किए गए जुर्माने की तुलना में साल 2023 में 47 प्रतिशत अधिक जुर्माना प्राप्त किया गया है. खनन माफिया के 7 अभियोग प्रवर्तन निदेशालय ईडी को आगामी कार्रवाई के लिए भेजा जा चुका हैं. जिनमें 11 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है. बता दे कि प्रदेश पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति खनन माफिया के विरुद्ध अपनाई जा रही है और अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 65 लाख की ठगी मामला, 4 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

Last Updated : Jan 7, 2024, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details