नशे के खिलाफ पुलिस को मिली कामयाबी, 'चिट्टे' के साथ नामी सप्लायर गिरफ्तार - chitta
गश्त के दौरान 6.20 ग्राम चिट्टे के साथ भोरंज थाना पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी को पहले भी एक बार नशे की तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है.
हमीरपुर: भोरंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक हिस्ट्रीशीटर से 6.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. बता दें कि ये आरोपी पहले भी नशे की तस्करी करता पकड़ा जा चुका है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी भोरंज अन्य कर्मचारियों के साथ जाहू क्षेत्र में यातायात गश्त पर थे, जब पुलिस टीम शाम के वक्त बम्म चौक के पास पहुंची तो एक व्यक्ति जो पहले भी मादक पदार्थ अधिनियम के मुकदमें में संलिप्त रह चुका है, वह रेहड़ी के साथ खड़ा हुआ था.