हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद अलर्ट पर हिमाचल पुलिस, बढ़ाई गई सुरक्षा - जम्मू ग्रेनेड अटैक

जम्मू में बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद हिमाचल में अलर्ट. खुफिया सूचना के बाद बढ़ाई गई प्रमुख स्थानों की सुरक्षा. सीमावर्ती जिलों में एहतियात बरतने के निर्देश.

हिमाचल प्रदेश में अलर्ट

By

Published : Mar 8, 2019, 1:24 PM IST

शिमला: पड़ोसी राज्य जम्मू एंड कश्मीर के जम्मू बस अड्डे पर गुरुवार को हुए ग्रेनेड हमले के बाद हिमाचल में अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुफिया सूचना के बाद सूबे के सभी प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही पुलिस को सभी जगहों की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

हिमाचल प्रदेश में अलर्ट

सीआईडी की सूचना के बाद सभी सीमावर्ती जिलों चंबा, कांगड़ा, ऊना, सोलन, सिरमौर व लाहौल-स्पीति में खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. भारत-पाक सीमा पर तनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैसिंल कर दी थी.

गृह विभाग ने भी सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि सामरिक और राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न प्रतिष्ठानों और परियोजनाओं की सुरक्षा कड़ी कर दें.
निर्देश जारी होने के बाद रेल लाइन्स, बिजली प्रोजेक्ट्स, डैम, एयरपोर्ट, टनल, पावर ट्रांसमिशन लाइन्स, दूरदर्शन एवं आल इंडिया रेडियो स्टेशनों, ऑयल स्टोरेज स्टेशन्स और अंतरराज्यीय बस स्टैड्स पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

गुरुवार की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को हर छोटी-बड़ी सूचना को सीनियर्स ऑफिसर्स से साझा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीमाई इलाकों में वाहनों की चेकिंग बढ़ाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details