शिमला:गैलेन्ट्री पुरस्कारों यानी कि वीरता और सर्विस पुरस्कारों का ऐलान हो गया है. पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को वीरता और सर्विस पुरस्कारों के नामों की घोषणा की है.
वीरता और सर्विस पुरस्कारों की लिस्ट में हिमाचल के खाते में भी चार मेडल आए हैं. बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए हिमाचल को एक प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और तीन पुलिस मेडल मिले हैं, जबकि वीरता को लेकर हिमाचल को कोई मेडल नहीं मिला है.
आइजी प्रशासन एवं कल्याण पुनीता भारद्वाज को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल प्रदान किया गया है, जबकि डीआइजी नॉर्थ रेंज संतोष पटियाल, डीआइजी जेल सुनील कुमार, सीआइडी के सब इंस्पेक्टर उमा दत्त को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल दिया गया है.
बता दें कि देश भर के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, जांच एजेंसियों के अधिकारियों, कर्मियों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए गैलेन्ट्री पुरस्कार दिए जाते हैं. इन पुरस्कारों की घोषणा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होती है.
गैलेन्ट्री अवॉर्ड्स की लिस्ट में जम्मू-कश्मीर पुलिस 81 मेडल के साथ पहले स्थान पर आई है और दूसरे स्थान पर सीआरपीएफ 55 मेडल ने कब्जा जमाया है. वहीं, तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश की पुलिस (23 मेडल) का नाम है.
अन्य राज्यों के खाते में कितने मेडल ?