हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के पैरा एथलीट निषाद कुमार ने दुबई में जीता गोल्ड, विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे - हिमाचल के पैराएथलीट निषाद कुमार

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले निषाद कुमार नें बीते 14 फरवरी को आयोजित फाजा चैंपियनशिप वर्ल्ड पैरा एथलैक्टिस ग्रां प्रिक्स 2021 इवेंट में हाई जंप स्पर्धा में 2.06 मीटर जंप लगाकर गोल्ड मेडल जीता और देश का नाम रोशन किया है.निषाद अब विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Himachal paraethlete Nishad Kumar
Himachal paraethlete Nishad Kumar

By

Published : Feb 23, 2021, 10:51 PM IST

शिमलाः हिमाचल के पैराएथलीट निषाद कुमार ने दुबई में फाजा चैंपियनशिप वर्ल्ड पैरा एथलेक्टिस ग्रांपी 2021 में गोल्ड मेडल जीता है. लॉन्ग जंप में हिमाचल के इस पैरा एथलीट ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है.

ऊना का रहने वाला है पैराएथलीट

निषाद कुमार ऊना जिले के रहने वाले हैं. 14 फरवरी को आयोजित हुए इस इवेंट में निषाद कुमार ने हाई जंप स्पर्धा में 2.06 मीटर जंप लगाकर गोल्ड मेडल जीता और देश का नाम रोशन किया.

पढ़ेंः-तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए आरोपियों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत

विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे निषाद

निषाद अब विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार उन्होंने बैंगलुरू में स्पार्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) में ट्रेनिंग ली है. इससे पहले, 2019 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता था और टोक्यो पैरा ओलंपिक के लिए अपना स्थान पक्का किया था. उनकी इस सफलता से प्रदेश में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ेंः-CID को 3 हजार और फर्जी डिग्रियां बेचे जाने के मिले सबूत, जांच में जुटी टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details