हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आतंकी खतरे को लेकर हिमाचल में अलर्ट, प्रदेश में फिदायीन हमले की आशंका - shimla current news

इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के बाद हिमाचल हाई अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 27, 2019, 11:02 PM IST

शिमला: आतंकियों की घुसपैठ को लेकर सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत के बयान के बाद हिमाचल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल आतंकियों के निशाने पर है.

इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में कहा कि इंटेलिजेंस ने जो इनपुट दी है उसको लेकर प्रदेश सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ बात हुई है. प्रदेश की सीमाओं के साथ लगते सभी क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को आश्वासत किया है कि चिंता की कोई बात नहीं है. वहीं, सीएम ने कहा कि हिमाचल में घुसपैठ को लेकर ज्यादा संभावनाएं नहीं हैं, लेकिन इससे मना किया जाए ऐसी भी संभावना नहीं है. हालांकि मुख्यमंत्री ने ये भी आश्वस्त किया है कि चिंता की कोई बात नहीं है.

इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि सेना प्रमुख के बयान के बाद हिमाचल में ये अलर्ट जारी किया गया है. पुख्ता सूत्रों के मुताबिक हिमाचल आतंकियों के निशाने पर है. जम्मू-कश्मीर के साथ ही हिमाचल में भी फिदायीन हमले की आशंका जताई गई है.

आशंका को देखते हुए सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हैं. इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी इसी तरह के इनपुट मिले हैं, जिसके बाद सुरक्षा को लेकर सेना सहित अन्य एजेंसियों की बैठक भी हुई है और सुरक्षा के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details