शिमला:विभिन्न कार्यों से दिल्ली जाने वाले हिमाचल के लोगों को अब वहां रात गुजारने की चिंता नहीं रहेगी. वाजिब किराए पर हिमाचल के लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. इसके लिए हिमाचल सरकार दिल्ली में हिमाचल निकेतन तैयार करवा रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल निकेतन का शिलान्यास करेंगे. यहां चालीस से अधिक कमरे तैयार होंगे. यहां वीवीआईपी रूम्स भी बनेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को दिल्ली में कुल 18 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले हिमाचल निकेतन का शिलान्यास करेंगे. इस बारे में आधिकारिक कार्यक्रम तय हो गया है.
दिल्ली में रात गुजारने की चिंता होगी खत्म, ठहरने के लिए बनेंगे हिमाचल निकेतन, CM सुक्खू रखेंगे आधारशिला - hp news hindi
हिमाचल सरकार दिल्ली में हिमाचल निकेतन तैयार करवा रही है. ऐसे में अब हिमाचल के लोगों को दिल्ली रात गुजारने की चिंता नहीं रहेगी. सीएम सुखविंदर सिंह हिमाचल निकेतन की आधारशिला रखेंगे. पढ़ें पूरी खबर...(Himachal Niketan to be built in Delhi)
हिमाचल निकेतन की आधारशिला रखेंगे सीएम:दिल्ली के द्वारका इलाके में बनने वाले हिमाचल निकेतन से प्रदेश के लोगों की रात्रि ठहराव की समस्या दूर होगी. अभी हिमाचल भवन व हिमाचल सदन की सुविधा है, लेकिन ये नाकाफी है. दिल्ली में मंडी हाउस इलाके में हिमाचल भवन है और चाणक्यपुरी में हिमाचल सदन की सुविधा है. अब एक और गेस्ट हाउस बनेगा. इसे हिमाचल निकेतन का नाम दिया जाएगा. इसके लिए दिल्ली में लीज पर जमीन ली गई है. हालांकि इस बारे में प्रक्रिया पूर्व की जयराम सरकार के समय में शुरू की गई थी. वर्ष 2021 में यह प्रक्रिया शुरू हुई थी. अब राज्य सरकार को जमीन लीज पर मिल गई है और सीएम सुखविंदर सिंह यहां हिमाचल निकेतन की आधारशिला रखेंगे. उल्लेखनीय है कि हिमाचल के लोग इलाज के लिए तथा अन्य कार्यों के लिए दिल्ली जाते हैं. युवा वर्ग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए जाते हैं. उन्हें वहां ठहरने की समस्या पेश आती है. हिमाचल निकेतन बनने से और भी सुविधा होगी तथा हिमाचल के लोग सस्ती दरों पर कमरे हासिल कर पाएंगे.
मुख्यमंत्री कल जाएंगे ऊना से दिल्ली: सीएम सुखविंदर सिंह इस समय हमीरपुर में अपने पैतृक घर गए हैं. वे एक मीटिंग के सिलसिले में शिमला आए थे. अब कल वे हमीरपुर से ऊना जाएंगे. वहां सीएम पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होंगे. वीरेंद्र कंवर से सीएम सुखविंदर सिंह के बहुत करीबी रिश्ते हैं. इसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह झलेड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर वे ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. बुधवार आठ फरवरी को वे हिमाचल निकेतन की आधारशिला रखेंगे. फिर वे गुरूवार को दिल्ली में केंद्रीय सरकार के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. पार्टी के नेताओं से भी मिल सकते हैं. दस फरवरी को सीएम संभवत: गोवा में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ के बेटे की शादी में जाएंगे. उसके बाद दिल्ली लौटेंगे और फिर त्रिपुरा का दौरा करेंगे. वे त्रिपुरा में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे. उसके बाद संभवत: 12 फरवरी को शिमला लौट आएंगे.
ये भी पढ़ें:सरकार के दबाव में बातचीत को मजबूर हुआ अडानी समूह, जल्द निकलेगा सीमेंट विवाद का हल- सीएम सुक्खू