शिमला:हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र के छठे दिन स्टांप ड्यूटी संशोधन विधेयक सदन में पारित हो गया. मध्यान के बाद जब सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी तो स्टांप ड्यूटी संशोधन विधेयक मामले पर हंगामे के बाद विपक्ष के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए. हालांकि, पूरे प्रकरण को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया, लेकिन सदन के बाहर इस दौरान नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा विधानसभा के अंदर स्टांप ड्यूटी पर एक महत्वपूर्ण संशोधन बिल पर लंच से पहले चर्चा के लिए लाया गया. इस दौरान भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने इसमें अपनी अमेंडमेंट भी प्रस्तुत की. जब लंच के बाद सदन में यह बिल प्रस्तुत किया गया तो ना तो विपक्ष को अमेंडमेंट बिल की कॉपी दी गई और जब विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बिल पास करने के लिए पेश किया गया तो बिल पर न कहने वाले भाजपा विधायकों की संख्या 19 थी, वहीं कांग्रेस के उसे समय 17 विधायक मौजूद थे. ऐसे में बिल इंट्रोड्यूस करने के समय ही गिर गया था तो बिल को पास नहीं किया जा सकता.