हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Monsoon Session: जयराम ने सीएम सुक्खू पर झूठ बोलकर कर गुमराह करने का लगाया आरोप, विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट - Himachal Opposition walkout from House

हिमाचल मानसून सत्र का चौथा दिन भी काफी हंगामेदार रहा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर सदन में झूठ बोलकर गुमराह करने का आरोप लगाया. वहीं, सत्ता-विपक्ष के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. (Himachal Monsoon Session)(Himachal Opposition walkout from House) (Jairam thakur On CM Sukhu)

Himachal Monsoon Session
जयराम ने सीएम सुक्खू पर झूठ बोलने का लगाया आरोप

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 3:06 PM IST

जयराम ने सीएम सुक्खू पर झूठ बोलने का आरोप

शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन एक बार फिर सदन के अंदर जोरदार हंगामा देखने को मिला. इसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. दरअसल विधानसभा की शुरुआत प्रश्न काल के साथ हुई ही थी. जैसे ही रणधीर शर्मा के सवाल पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जवाब आया तो पक्ष विपक्ष के बीच नोकझोंक बढ़ गई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्ता पक्ष में को निशाने पर लिया और मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. विपक्ष ने मुख्यमंत्री सुक्खू के खिलाफ सदन के अंदर ही काफी देर तक नारेबाजी की. जिसके बाद विपक्ष के नेता सदन से बाहर निकल आए.

जयराम ठाकुर ने कहा सीएम सुक्खू झूठ बोलकर सदन को लगातार गुमराह कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 9 महीने से PWD समेत कई विभागों के डिवीजन में जो काम हो चुके हैं, उनकी पेमेंट नहीं हुई है. अब सरकार ने पेमेंट करनी शुरू की है तो उसमें भी छांट-छांट कर कांग्रेस नेताओं की पेमेंट की जा रही है.

जयराम ठाकुर ने कहा प्रश्नकाल के दौरान रणधीर शर्मा ने विभिन्न विभागों के डिवीजन में लंबित पेमेंट का सवाल पूछा था, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा पेमेंट जा रही है. जबकि इससे पहले डॉक्टर जनक राज के सवाल पर मुख्यमंत्री ने पेमेंट देने को बचे होने की बात स्वीकारी थी. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है और उन्होंने प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर भी कई सवाल उठाए है.

ये भी पढ़ें:Himachal Monsoon Session: कर्ज के मामले में हिमाचल देश में पांचवें पायदान पर, हर नागरिक पर ₹1 लाख का ऋण, डिप्टी सीएम ने पेश किए आंकड़े, विपक्ष का हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details