शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन एक बार फिर सदन के अंदर जोरदार हंगामा देखने को मिला. इसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. दरअसल विधानसभा की शुरुआत प्रश्न काल के साथ हुई ही थी. जैसे ही रणधीर शर्मा के सवाल पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जवाब आया तो पक्ष विपक्ष के बीच नोकझोंक बढ़ गई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्ता पक्ष में को निशाने पर लिया और मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. विपक्ष ने मुख्यमंत्री सुक्खू के खिलाफ सदन के अंदर ही काफी देर तक नारेबाजी की. जिसके बाद विपक्ष के नेता सदन से बाहर निकल आए.
जयराम ठाकुर ने कहा सीएम सुक्खू झूठ बोलकर सदन को लगातार गुमराह कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 9 महीने से PWD समेत कई विभागों के डिवीजन में जो काम हो चुके हैं, उनकी पेमेंट नहीं हुई है. अब सरकार ने पेमेंट करनी शुरू की है तो उसमें भी छांट-छांट कर कांग्रेस नेताओं की पेमेंट की जा रही है.