हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Monsoon Session 2023 Live: सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी, अमृत महोत्सव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में सवाल जवाब जारी - हिमाचल मानसून सत्र 2023

Himachal Monsoon Session 2023
हिमाचल विधासभा मानसून सत्र 2023

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 12:18 PM IST

12:06 September 23

पीएम आवास योजना को लेकर विपक्ष का सत्ता पक्ष पर आरोप

पीएम आवास योजना को लेकर कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी के सवाल का कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जवाब दिया. अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस साल पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में 591 घर मंजूर हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार अगले साल से इसे बंद कर रही है.

इस पर भाजपा विधायक पवन काजल ने पूछा कि 1 जुलाई 2022 से 31 अगस्त 2023 तक कितने आवास विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेशवासियों को दिए गए. अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम आवास योजना और कल्याण विभाग की योजना के तहत कुल 5269 आवास मंजूर किए गए.

जिसपर विधायक पवन काजल ने आरोप लगाया कि इन आवास के आवंटन में बंदरबांट की गई है. पवन काजल ने कहा कि कांगड़ा में जो आवास लंबित पड़े हैं, क्या उनको निपटाया जाएगा? जिस पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा आवास कांगड़ा और मंडी जिले को ही दिए गए हैं.

11:52 September 23

हिमाचल में बिजली उत्पादन और सेफ्टी एक्ट का सदन में उठा मुद्दा

सदन में बिजली परियोजनाओं को लेकर सवाल पूछा गया. भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने बिजली परियोजनाओं में कुल बिजली उत्पादन और उत्पादन की सुरक्षा के लिए सेफ्टी एक्ट को लेकर सवाल लगाया. जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि हिमाचल में 173 परियोजनाओं में बिजली उत्पादन हो रहा है और 173 में से 23 बांध ही सेफ्टी एक्ट के दायरे में आते हैं. जिनमें से 21 डैम को सेफ्टी एक्ट की पालना को लेकर नोटिस दिया गया है.

11:35 September 23

अमृत महोत्सव के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस

सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही अमृत महोत्सव के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि देशभर समेत हिमाचल में भी आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाया गया. जिसमें कुल 6.93 करोड़ का खर्च आया है. सीएम ने कहा कि भाजपा ने आजादी में शामिल लोगों के परिवारों को इस महोत्सव नहीं बुलाया.

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर केंद्र सरकार का कोई कार्यक्रम होता है तो क्या राज्य इससे अपने आपको अलग कर सकता है. ये कार्यक्रम पूरे देश में हुए थे. इस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देश आजादी के 75 साल मना रहा है. इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार को भी बुलाया जाना चाहिए था. ये उन परिवारों के सम्मान को लेकर कांग्रेस की राय है.

इसके अलावा विधायक संजय रत्न ने कहा कि दाढ़ी में फ्रीडम फाइटर मेमोरियल दस सालों से बन रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ. जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इसको जल्द पूरा किया जाएगा.

11:17 September 23

हिमाचल विधासभा मानसून सत्र 2023

शिमला: हिमाचल विधासभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज छठा दिन है. सदन में ट्रांसपोर्टेशन टैक्स, डीजल और बिजली टैक्स बढ़ोतरी से उद्योगों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की चर्चा हो रही है. इसके अलावा सेब का मुद्दा, बेसहारा पशुओं का मुद्दा, स्वास्थ्य समस्याओं के मुद्दे को लेकर सदन हंगामेदार रह सकता है.

Last Updated : Sep 23, 2023, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details