शिमला: विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सता पक्ष की ओर से रणनीति तैयार की गई. विपक्ष प्रदेश में आपदा, बंद सड़कों और किसानों-बागवानों के मुद्दों के अलावा रोजगार और कांग्रेस की गारंटियों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इन सभी विषयों को लेकर चर्चा की गई और इनका जवाब देने की रणनीति सता पक्ष की ओर से तैयार की गई.
बैठक के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा विपक्ष आपदा के समय विधानसभा सत्र बुलाने की बार-बार बात कर रहा था, लेकिन सरकार का मानना था कि ऐसे समय सत्र बुलाकर राहत कार्य प्रभावित होगा. सरकार ने अब सत्र बुलाया है, अब विपक्ष के पास मौका है. विपक्ष सदन में आकर अपनी बात तथ्यों के साथ रखे.
सीएम ने कहा कि विपक्ष महज लोगों का अपना ध्यान खींचने के लिए बयानबाजी कर रहा है. उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वह सदन से वॉकआउट न करें, अपनी पूरी बात करें. सता पक्ष आपकी बात सुनेंगा. उन्होंने विपक्ष से कहा कि वह यह माइंडसेट बनाकर न आएं कि उन्होंने वाकआउट करना है. उन्होंने विपक्ष से सदन में आकर सार्थक चर्चा करने की अपील की.