हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Monsoon Session: 'वॉकआउट का माइंडसेट बनाकर न आएं, सदन में आकर सार्थक चर्चा करें विपक्ष': सीएम सुक्खू - CM Sukhvinder Singh Sukhu

आज से हिमाचल विधासभा का मानसून सत्र होने जा रहा है. 18 सितंबर से 25 सितंबर तक मानसून सत्र चलेगा. वहीं, मानसून सत्र से पहले सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक के बाद सीएम सुक्खू ने कहा विपक्ष सदन में आकर सार्थक चर्चा करें, वॉकआउट का माइंडसेट बनाकर न आएं...(CM Sukhu on opposition) (Himachal Monsoon Session).

Himachal Monsoon Session
सीएम सुक्खू का विपक्ष पर प्रतिक्रिया

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 5:09 PM IST

सीएम सुक्खू का विपक्ष पर प्रतिक्रिया

शिमला: विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सता पक्ष की ओर से रणनीति तैयार की गई. विपक्ष प्रदेश में आपदा, बंद सड़कों और किसानों-बागवानों के मुद्दों के अलावा रोजगार और कांग्रेस की गारंटियों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इन सभी विषयों को लेकर चर्चा की गई और इनका जवाब देने की रणनीति सता पक्ष की ओर से तैयार की गई.

बैठक के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा विपक्ष आपदा के समय विधानसभा सत्र बुलाने की बार-बार बात कर रहा था, लेकिन सरकार का मानना था कि ऐसे समय सत्र बुलाकर राहत कार्य प्रभावित होगा. सरकार ने अब सत्र बुलाया है, अब विपक्ष के पास मौका है. विपक्ष सदन में आकर अपनी बात तथ्यों के साथ रखे.

सीएम ने कहा कि विपक्ष महज लोगों का अपना ध्यान खींचने के लिए बयानबाजी कर रहा है. उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वह सदन से वॉकआउट न करें, अपनी पूरी बात करें. सता पक्ष आपकी बात सुनेंगा. उन्होंने विपक्ष से कहा कि वह यह माइंडसेट बनाकर न आएं कि उन्होंने वाकआउट करना है. उन्होंने विपक्ष से सदन में आकर सार्थक चर्चा करने की अपील की.

व्हाइट पेपर की रिपोर्ट सीएम को दी:डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने वित्तीय कुप्रबंधन पर तैयार व्हाइट पेपर की रिपोर्ट आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी है. उन्होंने कहा कि वह इसके बारे में समय आने पर बताएंगे.उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में वित्तीय कुप्रबंधन के कारण 75 हजार करोड़ का कर्ज और करीब 10 हजार करोड़ की देनदारियां छो़ड़ी हैं. उन्होंने कहा कि जनता को यह पता लगना चाहिए कि पिछली सरकार क्या कुप्रबंधन हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यसमिति और पार्टी हाईकमान का आभार जताया कि इसने हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के प्रस्ताव पारित कर इसे राज्य सरकार को भेजा है.

ये भी पढ़ें:Himachal Monsoon Session LIVE: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, स्पीकर ने रिजेक्ट किया विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव

Last Updated : Sep 18, 2023, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details