शिमला:इस साल मानसून सीजन में आसमानी आफत ने जमकर कहर बरपाया है. जिसकी वजह से राज्य में ₹8680 करोड़ से अधिक की संपत्ति बर्बाद हो गई. वहीं, भारी बारिश और अन्य दुर्घटनाओं की वजह से अब तक 428 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में मानसून कमजोर पड़ा है, लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने एक बार फिर से राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 15 सितंबर से 20 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.
शिमला मौसम कार्यालय के अनुसार 15 सितंबर की शाम से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. 20 सितंबर तक निचली और मध्य पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, ऊंची पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है.