शिमला:हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र मार्च में शुरू होना है. इस बार विधानसभा के लिए 26 नए चेहरे चुनकर आए हैं. पहली बार एमएलए बने नेताओं को आज से विधानसभा में ई कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी. हिमाचल की 14वीं विधानसभा में नए सदस्यों को 2 दिन की ई-विधान ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें उन्हें विधानसभा के कार्य ऑनलाइन तरीके से करने के बारे में बताया जाएगा.
विधायकों को बताया जाएगा कि किस तरह से सवालों को ऑनलाइन भेजा जाता है और दूसरे कार्य ऑनलाइन तरीके से निपटाए जाते हैं. नए विधायकों को संसदीय प्रक्रिया और संवैधानिक विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी. 13वीं विधानसभा के लिए उपचुनाव में जीत कर आए 3 सदस्यों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया इस ट्रेनिंग कैंप की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू अपने विचार रखेंगे. कल यानी 31 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.