हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैसे काम करती है ई विधानसभा, हिमाचल के 26 नए एमएलए सीखेंगे कामकाज

हिमाचल की 14वीं विधानसभा के लिए पहली बार चुनाव जीत कर आए 26 नए विधायकों की 2 दिवसीय ई-विधान ट्रेनिंग आज से शुरू हो गई है. प्रशिक्षण कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में शुरू हुआ. इसमें उन्हें विधानसभा के कार्य ऑनलाइन तरीके से करने के बारे में बताया जा रहा है.

himachal assembly news
हिमाचल विधानसभा शिमला (फाइल फोटो).

By

Published : Jan 30, 2023, 3:17 PM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र मार्च में शुरू होना है. इस बार विधानसभा के लिए 26 नए चेहरे चुनकर आए हैं. पहली बार एमएलए बने नेताओं को आज से विधानसभा में ई कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी. हिमाचल की 14वीं विधानसभा में नए सदस्यों को 2 दिन की ई-विधान ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें उन्हें विधानसभा के कार्य ऑनलाइन तरीके से करने के बारे में बताया जाएगा.

विधायकों को बताया जाएगा कि किस तरह से सवालों को ऑनलाइन भेजा जाता है और दूसरे कार्य ऑनलाइन तरीके से निपटाए जाते हैं. नए विधायकों को संसदीय प्रक्रिया और संवैधानिक विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी. 13वीं विधानसभा के लिए उपचुनाव में जीत कर आए 3 सदस्यों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया इस ट्रेनिंग कैंप की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू अपने विचार रखेंगे. कल यानी 31 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.

इन विधायकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

नए चुने गए 26 विधायकों रीना कश्यप, अजय सोलंकी, भवानी पठानिया, चैतन्य शर्मा, डीएस ठाकुर, देविन्द्र कुमार (भुट्टो), हरीश जनारथा, केवल सिंह, लोकेन्द्र कुमार, नीरज नय्यर, आर एस बाली, सुदर्शन सिंह बबलू , त्रिलोक जम्बाल, आशीष शर्मा, भुवनेश्वर गौड़, चन्द्र शेखर, दलीप ठाकुर, दीप राज, जनक राज, कुलदीप सिंह राठौर, मलेन्द्र राजन, पुर्ण चन्द, रणवीर सिंह निक्का, संजय अवस्थी, सुरेश कुमार और विनोद सुल्तानपुरी को ट्रेनिंग दी जाएगी. हालांकि रीना कश्यप, भवानी पठानिया व संजय अवस्थी उप चुनाव जीतकर पहले भी विधानसभा पहुंच चुके हैं, लेकिन 5 साल का यह उनका पहला कार्यकाल है.

ये भी पढ़ें-साल दर साल धंस रहा रामपुर का शरनाल गांव, कोई नहीं सुन रहा 5 साल से बज रही खतरे की घंटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details