हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारत सेतु योजना के तहत मिलेंगे ₹300 करोड़, PMGSY के लिए 2800 करोड़ को केंद्र जल्द देगा मंजूरीः विक्रमादित्य सिंह - Vikramaditya on Himachal disaster

हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य ने भारत सेतु योजना के तहत केंद्र से 300 करोड़ रुपये मिलने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा हिमाचल को PMGSY के लिए 2800 करोड़ को केंद्र जल्द मंजूरी देगा. पढ़िए पूरी खबर...( Vikramaditya Singh on Bharat Setu Yojana)(Vikramaditya on Himachal disaster)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 9:12 PM IST

शिमला:पीडब्लयूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा केंद्र सरकार से जल्द ही भारत सेतु योजना के तहत प्रदेश में क्षतिग्रस्त पुलों के लिए 300 करोड़ रुपए मिलेंगे. उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान के लिए आर्थिक मदद मांगी है. इसके अलावा वह एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष यादव और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से भी मुलाकात की.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत सेतु योजना के तहत 300 करोड़ रुपए देने का आश्वासन दिया है. इससे खासकर पंडोह, भुंतर के बह गए पुल समेत पतलीकूहल के क्षतिग्रस्त पुल और अन्य पुलों की मरम्मत की जाएगी. हिमाचल में करीब 2 हजार करोड़ का नुकसान सड़कों, पुलों आदि को हुआ है. इनमें से करीब ₹1666 करोड़ लोक निर्माण विभाग को हुआ है. बाकी नुकसान राष्ट्रीय राजमार्गों को हुआ है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कुल्लू और मंडी में ब्यास नदी अपने पहले के जल स्तर को पार कर गई है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्य अधिकारियों से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोबारा से बनाने के कार्य को प्लानिंग के साथ करने का आग्रह किया है. ताकि भविष्य में इस तरह का नुकसान इसको न हो. उन्होंने कहा इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने एक तकनीकी टीम भेजने को कहा है. यह टीम इस इलाके की स्टडी कर नई प्लानिंग के साथ कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के रेस्टोरेशन के लिए सुझाव देगी.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा टकोली में टोल टैक्स फिलहाल नहीं लिया जाएगा. हाल ही में उन्होंने नितिन गडकरी से यह मामला उठाया था. इसको लेकर एक-दो दिन में नोटिफिकेशन केंद्रीय मंत्रालय कर देगा. कांगड़ा के चक्की पुल के धीमे काम को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से बात की गई है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह से भी मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने हिमाचल की ओर से पीएमजीएसवाई-3 के तहत सड़कों के अपग्रेडेशन की शेल्फ को मंजूरी देने का आग्रह किया है. इसके तहत 2800 करोड़ से 2600 किलोमीटर लंबी सड़कों को अपग्रेड किया जाना है. अगले एक हफ्ते के भीतर इसकी डीपीआर भी मंजूर होने की संभावना है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व जयराम सरकार के संरक्षण में अवैध खनन हुआ है. इसकी वजह से तबाही ज्यादा हुई है. उन्होंने कहा हालांकि भारी बारिश हुई है, लेकिन खनन ने नुकसान बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कुल्लू में एनएच के साथ कुछ जगह गैर कानूनी खनन हो रहा है. उन्होंने कहा कि वे मन की बात नहीं लोगों की बात भी सुनते हैं. हाल ही में लोगों ने कुल्लू दौरे के दौरान उनसे अवैध खनन की बात कही. इस बारे में केंद्रीय नितिन गडकरी भी बात की गई है और केंद्रीय ने भी इसको लेकर कदम उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा मुख्यंमत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार अवैध खनन पर कार्रवाई करेगी.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा प्रदेश में जिस तरह से भारी बारिश में भवन गिरे हैं, उसको लेकर नियमों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कई जगह टीसीपी और एनजीटी के नियम लागू हैं और ऐसे में लोगों का दायित्व भी है कि वे इस तरह का निर्माण न करें, जिससे की किसी तरह का नुकसान हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ से सड़कों के साथ साथ पर्यटन को भी भारी नुकसान हुआ है. कुल्लू सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मसले को आगामी कैबिनेट बैठक में उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Vikramaditya singh को आया गुस्सा, अपनी ही सरकार के अफसरों को दी लक्ष्मण रेखा न लांघने की नसीहत, सीएम से करेंगे शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details