शिमला: राजधानी शिमला में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान देखने को मिल रहा है. जगह-जगह लैंडस्लाइड हुए हैं, जिससे भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है. वहीं, छोटा शिमला में उद्योग भवन के साथ लगा डंगा गिर गया और पिलर हवा में लटक गए. जिसके चलते भवन खतरे की जद में आ गया है. बता दें कि भवन के नीचे झुकने के बाद स्टाफ कार्यालय छोड़ कर बाहर आ गए. शनिवार को इस भवन का जायजा लेने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने भवन के एक हिस्से को खाली करवाया और साथ ही एहतियात बरतने के निर्देश दिए.
भवन का एक हिस्सा कराया गया खाली:दरअसल, मौके का जायजा लेने पहुंचे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश भर में बारिश से काफी नुकसान हुआ है. शिमला में भी जगह-जगह लैंडस्लाइड हुए हैं, जिससे भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है. उद्योग भवन के साथ लैंडस्लाइड हुआ, जिसके कारण डंगा गिर गया है. जिससे इस भवन को भी खतरा पैदा हो गया है. भवन का एक हिस्सा खाली करवा दिया गया है और अधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.