हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला कांग्रेस ने की नेहरिया को निलंबित करने की मांग, कार्रवाई ना होने पर प्रदर्शन की चेतावनी - हिमाचल महिला कांग्रेस

धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नेहरिया के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. हिला कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश सरकार 2 दिन के भीतर उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करे. कार्रवाई ना होने पर महिला कांग्रेस ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक धरना प्रदर्शन करने के साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेगी.

महिला कांग्रेस
फोटो.

By

Published : Jun 28, 2021, 9:13 PM IST

शिमला:धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नेहरिया के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. महिला कांग्रेस ने नेहरिया को विधायक पद से हटाने की मांग की है. पद से ना हटाने पर हिमाचल महिला कांग्रेस ने नेहरिया के खिलाफ प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है.

महिला कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश सरकार 2 दिन के भीतर उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करे. कार्रवाई ना होने पर महिला कांग्रेस ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक धरना प्रदर्शन करने के साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेगी. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल सरकार पर अपने विधायक को बचाने के आरोप लगाए हैं.

वीडियो.

जैनब ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का गुणगान करती है और महिला सशक्तिकरण का ढिंढोरा पीटती है, लेकिन इनके विधायक महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं. इनके विधायक अपनी पत्नी जो कि उच्च पद पर है उसको मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं.

जैनब ने कहा कि नेहरिया की पत्नी ने तीन दिन पहले ही एक वीडियो जारी कर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अभी भी इस मामले में सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, जैनब चंदेल ने इस मामले में सीएम की ओर से राजनीति करने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीति नहीं कर रही है बल्कि पीड़ित महिला के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता है! क्यों नेहरिया पर कार्रवाई नहीं चाहती ओशीन, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details