शिमला: देश में हर रोज बढ़ रही पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों पर महिला कांग्रेस उग्र हो गई है. महिला कांग्रेस ने प्रदेश और केंद्र सरकार को महंगाई पर अंकुश न लगने से आने वाले समय में प्रदेश भर में महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस सम्मेलन करने के साथ ही सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ये बात हिमाचल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कही. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अच्छे दिनों के जो सपने दिखाए थे पर वह आज महंगाई के रूप में आम लोगों की कमर तोड़ रही हैं.
आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से हो चुकी है चौपट
हिमाचल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट को हो गई है. देश का अन्नदाता 3 महीने से सड़कों पर है. सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते हर वर्ग परेशान है और केंद्र सरकार किसी की आवाज नहीं सुन रही है. उन्होंने कहा कि देश में हर रोज पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की जा रही है.