हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भड़की हिमाचल महिला कांग्रेस, प्रदेश सरकार को दी ये चेतावनी - shimla latest news

महिला कांग्रेस ने प्रदेश और केंद्र सरकार को महंगाई पर अंकुश न लगने से आने वाले समय में प्रदेश भर में महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस सम्मेलन करने के साथ ही सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. हिमाचल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट को हो गई है. चंदेल ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम और गरीब लोगों का जीना हराम कर दिया.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 16, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 9:04 PM IST

शिमला: देश में हर रोज बढ़ रही पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों पर महिला कांग्रेस उग्र हो गई है. महिला कांग्रेस ने प्रदेश और केंद्र सरकार को महंगाई पर अंकुश न लगने से आने वाले समय में प्रदेश भर में महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस सम्मेलन करने के साथ ही सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ये बात हिमाचल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कही. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अच्छे दिनों के जो सपने दिखाए थे पर वह आज महंगाई के रूप में आम लोगों की कमर तोड़ रही हैं.

आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से हो चुकी है चौपट

हिमाचल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट को हो गई है. देश का अन्नदाता 3 महीने से सड़कों पर है. सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते हर वर्ग परेशान है और केंद्र सरकार किसी की आवाज नहीं सुन रही है. उन्होंने कहा कि देश में हर रोज पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की जा रही है.

वीडियो

यूपीए सरकार के समय कभी एक ₹2 की वृद्धि होती थी तो भाजपा के नेता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते थे, लेकिन आज गैस किस सिलेंडर 800 के पार हो गए हैं और हर रोज डीजल पेट्रोल बढ़ रहा है और 100 की आस पास पहुंच गया है, तो इनके नेता आज चुपचाप कहीं बिल में दुबक कर बैठे हैं उन्हें अब महंगाई नजर नहीं आ रही.

बढ़ती महंगाई से आमजन को हो रही मुश्किल

चंदेल ने कहा कि बढ़ती महंगाई की वजह से खासकर महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है. एक तरफ बढ़ती बेरोजगारी ऊपर से बढ़ती महंगाई ने आम व गरीब लोगों का जीना हराम कर दिया. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस प्रदेश में एक बड़ा सम्मेलन करने जा रही है, जिसके बाद सभी जिलों में भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः-परिवहन विभाग नें लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक, दिलवाई शपथ

Last Updated : Feb 16, 2021, 9:04 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details