हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तपोवन में 'तपेगा' हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, छह बैठकें होंगी आयोजित

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान कुल छह बैठकें होंगी. एक दिन प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस के लिए तय किया गया है. शीतकालीन सत्र सोमवार 9 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजे से शुरू होगा.

himachal legislative assembly winter session will be held on 9th december

By

Published : Nov 19, 2019, 9:04 PM IST

शिमला: कैबिनेट की मंजूरी के बाद हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र आहूत किया है. शीतकालीन सत्र 9 दिसंबर से धर्मशाला स्थित तपोवन में होगा.

ये सत्र 14 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान कुल छह बैठकें होंगी. एक दिन प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस के लिए तय किया गया है. शीतकालीन सत्र सोमवार 9 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजे से शुरू होगा. तेरहवीं विधानसभा का ये 7वां सत्र होगा. एक दिन प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस के लिए होगा.

प्रदेश के इतिहास में संभवत पहला मौका होगा कि साल में 35 बैठकें पूरी नहीं हो पाएंगी. इस वित्त वर्ष के दौरान लोकसभा चुनाव के कारण विधानसभा के बजट सत्र में 11 बैठकें ही हुई थीं. उसके बाद मानसून सत्र के दौरान 12 बैठकें आयोजित हुईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details