हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल किसान सभा का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के फैसले पर जताया विरोध - विरोध प्रदर्शन

हिमाचल किसान सभा ने तीन अध्यादेशों को वापस करने की मांग को लेकर इनकी प्रतियां जलाई गई. शिमला में किसानों व महिलाओं के विरोध प्रदर्शन में किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कोरोना संकट के समय मोदी सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात करते हुए जल्दबाजी में ये अध्यादेश लाए हैं.

Kisan Sabha protest
किसान सभा विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 11, 2020, 1:43 PM IST

शिमला: हिमाचल किसान सभा के नेतृत्व में 5 जून को केंद्र सरकार द्वारा आनन-फानन में लाए गए किसान विरोधी तीन अध्यादेशों को वापस करने की मांग को लेकर इनकी प्रतियां जलाई गई. शिमला में किसानों व महिलाओं के विरोध प्रदर्शन में किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कोरोना संकट के समय मोदी सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात करते हुए जल्दबाजी में ये अध्यादेश लाए हैं.

डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि इससे बड़े व्यापारी व कॉरपोरेट को फायदा होगा, लेकिन छोटे किसानों को अपने माल के उचित दाम नहीं मिलेंगे, इसलिए देश का किसान इन अध्यादेशों के वापस लेने तक इसका विरोध करेगा. इस मौके पर किसान सभा एवं महिला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले किसानों पर हमला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनका मंत्रिमंडल किसानों, खेत मजदूरों और इन से जुड़ी अन्य गतिविधियों में लगे लोगों जैसे मछली पकड़ना, रेशम उत्पादन आदि की आय में हुए भारी नुकसान पर मौन है. सरकार अपने अनियोजित लॉकडाउन के फैसले के कारण उपजे संकट में किसानों की मदद के लिए कोई आय समर्थन और ऋण माफी योजना नहीं लाई .

केंद्रीय कैबिनेट के 'कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश, 2020' और 'मूल्य आश्वासन पर किसान(बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता कृषि सेवा अध्यादेश, 2020' को मंजूरी देने का फैसला संघीय सिद्धांतों के खिलाफ है. साथ ही राज्य सरकारों के अधिकारों का उल्लंघन करता है. अध्यादेश किसानों को कृषि व्यवसायियों, बड़े खुदरा विक्रेताओं और निर्यातकों की दया पर डाल देगा.

वहीं, आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसीए) के संशोधन से निजी खिलाड़ियों और कृषि व्यवसाय पर सभी विनियमन या नियंत्रण हट जाएंगे. हालांकि, कृषि एक राज्य विषय है, लेकिन भविष्य में इन कामों पर राज्य सरकारों का कोई नियंत्रण नहीं होगा. बीजेपी सरकार का दावा है कि 'कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश, 2020' राज्य कृषि उपज विपणन कानूनों के तहत अधिसूचित बाजारों के भौतिक परिसर के बाहर अवरोध मुक्त अंतर-राज्य और अंतर-राज्य व्यापार एवं वाणिज्य को बढ़ावा देगा.

एपीएमसी अधिनियमों को 1960 और 1970 के दशक में बड़े व्यापारियों एवं बड़े खरीदारों की एकाधिकार शक्तियों पर एक लगाम लगाने के लिए लाया गया था, जिन्होंने ऐतिहासिक रूप से अपनी आर्थिक शक्ति व अतिरिक्त-आर्थिक साधनों का इस्तेमाल गरीब किसानों से कम कीमतों पर अनाज खरीदने के लिए किया था. हालांकि, इन्हें हमेशा प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया गया, लेकिन एपीएमसी अधिनियमों ने नीलामी की एक प्रणाली शुरू की, जिसे कृषि उत्पादों की खरीद में अधिक प्रतिस्पर्धा लाने के लिए डिजाइन किया गया था.

आवश्यक वस्तुओं की सूची से अनाज, दाल, तिलहन, खाद्य तेल, प्याज और आलू जैसी वस्तुओं को हटाने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन खाद्य सुरक्षा के लिए खतरा बन जाएगा. विशेष रूप से वर्तमान समय में संकट के इस दौर में इन आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी को रोकने के लिए ईसीए सबसे महत्वपूर्ण काम था. सामान्य समय में भी, बड़े व्यापारियों के लिए खुदरा कीमतों में वृद्धि करने के लिए जमाखोरी जैसे व्यवहार व प्रयो करना असामान्य नहीं है. ईसीए ऐसी प्रथाओं के खिलाफ मुख्य कानूनी साधन था.

बीजेपी सरकार का यह दावा कि युद्ध, अकाल, असाधारण मूल्य वृद्धि और प्राकृतिक आपदा जैसी स्थितियों में, इस तरह के कृषि खाद्य पदार्थों को एक ही सांस में विनियमित किया जा सकता है. यह इस बात का विरोधाभासी है कि यह एक मूल्य श्रृंखला की स्थापित क्षमता में प्रतिभागी व एक निर्यातक की निर्यात की मांग पर स्टॉक सीमा लगाने से छूट रहेगी.

सरकार का दावा है कि कोल्ड चेन, भंडारण, कृषि बुनियादी ढांचे और प्रसंस्करण उद्योगों के लिए निवेश को आकर्षित करने के लिए ईसीए में संशोधन किया जा रहा है. यह साफ तौर पर दिखाता है कि कृषि-व्यवसाय और कॉर्पोरेट घरानों को कृषि पर कब्जा करने की अनुमति देना है. इसके साथ ही मॉडल कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग एक्ट कृषि-व्यवसायों की मांग और जरूरत के अनुसार किसानों को सदा के लिए गुलाम बना देगा.

कोविद महामारी का इस्तेमाल कर बीजेपी सरकार निजी क्षेत्र व विदेशी निवेश को कृषि में लुभाने के लिए कर रही है. साथ ही किसानों के लिए आसान सुलभ वैज्ञानिक भंडारण सुविधाओं के नेटवर्क के निर्माण की अपनी जिम्मेदारी से अपने हाथ पीछे खींच रही है.

अखिल भारतीय किसान सभा, सभी फसलों की सी 2+50 प्रतिशत के अधर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटीकृत खरीद सुनिश्चित करने और सभी खेत मजदूरों के लिए 600 रुपये प्रतिदिन की न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने के लिए एक कानून बनाने की मांग करती रही है.

किसान सभा, सभी गैर-कर दाता गरीबों के लिए 10,000 रुपये हर महीने की आय मदद दिए जानें, मनरेगा के तहत बेरोजगारी भत्ते के रूप में कम से कम 300 रुपये हर रोज दिए जाने, प्रधानमंत्री-किसान को बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रति वर्ष करने व पट्टेदार किसानों को भी इस में शामिल किए जाने, भूमिहीन, पट्टेदार, छोटे व मध्यम किसानों के लिए सम्पूर्ण कर्जा माफ करने, एफडीआई पर निर्भर और कॉर्पोरेट लूट को सुविधाजनक बनाने के बजाय सरकार को किसान और खेत मजदूरों की सहकारी समितियों को बढ़ावा देकर सहकारी खेती सुनिश्चित करने के लिए एक कानून बनाना की अपनी मांगों को दोहरा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details