शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार दिवाली पर्व पर जमकर सोने-चांदी की खरीदारी की गई है. सोने-चांदी व्यापारियों के लिए ये दिवाली का त्योहार खूब लाभकारी रहा. मिली जानकारी के अनुसार धनतेरस से लेकर गोवर्धन पूजा तक हिमाचल प्रदेश में 5 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. हालांकि अभी भी दुकानों में लोगों की भीड़ है. अकेले शिमला में ही 10 करोड़ के लगभग सोने चांदी का कारोबार हुआ है.
हिमाचल में दिवाली पर सोने की खरीदारी (फाइल फोटो) धनतेरस पर बंपर सेल: शिमला के मॉल रोड पर हंस ज्यूलर्स कारोबारी वरुण वेद ने बताया कि इस बार धनतेरस पर बारिश हुई, लेकिन उस दिन सुबह 9 बजे से ही लोग दुकान में बैठ गए थे. बारिश के दौरान भीड़ काफी बढ़ गई और इस बार धनतेरस पर बंपर सेल हुई जो इससे पहले कभी नहीं हुई थी. उनका बताया कि दिवाली वाले दिन उनके पुराने ग्राहक तो आए ही, लेकिन नए ग्राहकों ने भी जमकर खरीदारी की है.
हिमाचल में धनतेरस पर खूब हुई गहनों की शॉपिंग शादियों के सीजन ने बढ़ाई सेल:वरुण वेद ने बताया कि नवंबर महीने में शादियों का सीजन है. इसलिए लोग शादियों का सामान भी खरीद रहे हैं. दिवाली से ही लोगों ने शादियों की ज्वेलरी खरीदनी शुरू कर दी है और गोवर्धन पर भी काफी संख्या में लोगों ने दुकानों में शॉपिंग की है. उन्होंने कहा कि धनतेरस से ज्वेलरी की दुकानों में भीड़ लगनी शुरू हो गई थी और अभी भी चल रही है. लोगों ने इस बार सोना और चांदी बराबर मात्रा में खरीदा है. जहां लोगों ने सोने की अंगूठी गले का हार सोने की चूड़ियां खरीदी है. वहीं, चांदी के पायल, हाथों के कड़े इत्यादि के खरीदारी की है. उन्होंने कि इस बार हिमाचल प्रदेश में जमकर सोने-चांदी की खरीदारी हुई है और प्रदेश में 5000 करोड़ से अधिक बिक्री हुई है.
हिमाचल में दिवाली पर चांदी की भी रही भारी मांग फेस्टिव सीजन में व्यापारियों की चांदी:बरसात में आई आपदा से जहां कारोबारियों का मनोबल टूट गया था और यहां पर पर्यटक भी आने बंद हो गए थे. ऐसे में कारोबारी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था, लेकिन अब त्योहार के सीजन में सोने-चांदी के व्यापारियों की चांदी हो गई है. लोग जमकर गहनों की खरीदारी कर रहे हैं. जिससे प्रदेश में व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं. शिमला में बाहरी राज्य से भी काफी संख्या में पर्यटक आते हैं और वह भी सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Bhai Dooj 2023: इस दिन मनाया जाएगा भाई दूज, शुभ मुहूर्त में बहनें लगाए भाई को तिलक