शिमला:जयराम सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा का फैसबुक अकाउंट हैक हो गया. इसका पता उनको करीब 15 दिन बाद चला. हैकर ने किसान आंदोलन के समर्थन में पोस्ट डाली और मंत्री की प्रोफाइल पिक्चर भी किसान आंदोलन की स्पोर्ट में चेंज कर दी.
फेसबुक अकाउंट हैक मामले पर रामलाल मारकंडा ने कहा कि यह पोस्ट 29 नवंबर को की गई थी. पोस्ट का उनकी सोशल मीडिया टीम को 15 दिन तक पता ही नहीं चला. क्योंकि किसी ने यह एकाउंट देखा ही नहीं.
रामलाल मारकंडा ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक से ठीक पहले उन्हें जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने आनन-फानन में आईटी विशेषज्ञों की मदद से अकाउंट को रिकवर कर पोस्ट को हटा दिया.
तीनों कृषि बिल किसान हितैषी
मारकंडा ने कहा कि मैं पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों के समर्थन में हूं. 11 राज्यों की सरकार से इस बिल को समर्थन मिला है. यह बिल पूरी तरह से किसान हितैषी हैं. मारकंडा ने कहा कि देश का किसान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा बनाये गये कृषि कानूनों के महत्व को समझता है.
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आये किसान प्रतिनिधियों ने इन बिलों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि पंजाब के किसानों का आंदोलन राजनीति प्रेरित है, किसी भी कीमत पर ये कानून वापस नहीं होने चाहिए.
उन्होंने कहा किसान आंदोलन किसानों की नहीं बल्कि राजनीतिक गुटों की लड़ाई हो गई है. उन्होंने कहा जब से ये कृषि सुधार बिल आए हैं तब से देश में जितने भी चुनाव हुए हैं उसमें भाजपा की जीत हुई है, ये साबित करता है कि गांव, गरीब और किसान मोदी जी के साथ खड़ा है.