शिमलाःदेव भूमि हिमाचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण से विदेशी भी चिंतित हैं. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विदेशों से भी सहायता सामग्री बड़े स्तर पर शिमला पहुंच रही है.
इंग्लैंड से आज फिर ऑक्सीजन के 200 बड़े सिलेंडर से भरी 3 और गाड़ियां शिमला पहुंची. इस से पहले भी इंग्लैंड से हिमाचल प्रदेश को 150 बड़े सिलेंडर पहुंच चुके हैं. कोरोना वैश्विक महामारी में लगातार विश्वभर के कई देशों से जरुरत का सामान आ रहा है. देश भर में ऑक्सीजन के लिए मारा मारी के चलते ये बड़े सिलेंडर मिल नहीं पा रहे थे.
इन देशों से पहुंची मदद
गौरतलब है कि बीते रविवार को फिनलैंड से 96 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 25000 वीटीएम, कजाकिस्तान से मास्क व पीपी किट्स, सिंगापुर से 288 छोटे बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, साऊथ कोरिया से 25000 रैपिड टेस्टिंग किट्स आए हैं. इससे पहले स्विट्जरलैंड से 50, स्पेन से 41 व कनाडा से 20 वेंटिलेटर, इजिप्ट से 10 बड़े आईसीयू वेंटिलेटर, इंग्लैंड से 150 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, कुवैत से 283 छोट-बड़े ऑक्सीजन के सिलेंडर, ताईवान से 185 ऑक्सीजन सिलेंडर, अमेरिका से 596 रेमडेसिवीर इंजेक्शन प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे थे. इसके साथ स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की मदद भी हिमाचल को मिल रही है.