शिमला: हिमाचल प्रदेश के युवा आईएएस अधिकारी संदीप नेगी का निधन हो गया है. संदीप नेगी का लंबी बीमारी बुधवार को पीजीआई में देहांत हो गया. वह 47 वर्ष के थे और डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात थे. वह बीते कुछ समय से पीजीआई में उपचाराधीन थे.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संदीप नेगी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को देहांत हो गया. संदीप नेगी पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थे. संदीप नेगी किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और कुछ समय पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था, लेकिन इंफेक्शन के कारण वह इससे उभर नहीं पाए. आज पीजीआई चंडीगढ़ में सुबह के वक्त उन्होंने अंतिम सांस ली. संदीप नेगी मूल रूप से किन्नौर जिले के रिब्बा के रहने वाले थे और वह 2016 बैच के आईएएस अधिकारी थे. संदीप नेगी डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में 31 दिसंबर 2022 से रजिस्ट्रार के पद पर तैनात थे. इससे पहले वह विभिन्न पदों पर तैनात रहे हैं.