शिमला:राजधानी शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गवर्नमेंट कॉलेज संजौली के कमरे विधानसभा चुनाव से संबंधित गतिविधियों के लिए प्रयोग में लाए जा रहे हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. असुविधा से परेशान संजौली कॉलेज के 300 छात्रों ने हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद के नाम एक शिकायती पत्र लिखा. मुख्य न्यायाधीश ने इस पत्र को गंभीरता से लिया. न्यायमूर्ति अमजद सईद व न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष इस मामले की सुनवाई हुई. हिमाचल सरकार के अधिवक्ता के आग्रह पर कल शुक्रवार को भी इस मामले की सुनवाई होगी.
संजौली कॉलेज के 300 छात्रों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कोरोना संकट के दौरान उनकी पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई. वैश्विक महामारी कोविड से उपजे संकट के बाद इसी साल सितंबर महीने की दो तारीख से उनकी पढ़ाई शुरु हुई. छात्रों का कहना है कि वे अब कॉलेज आए हैं, तो यहां चुनाव संबंधित सामग्री कमरों में रखी गई है और चुनावी गतिविधियां चल रही हैं.