शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकाघाट की गाहर पंचायत की ज्योति शर्मा की हत्या के आरोपी पति अशोक शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. न्यायाधीश अनूप चिटकारा ने आरोपी अशोक की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि आरोपी जमानत पर रिहा होने का हक नहीं रखता.
बता दें कि आरोपी पति 14 नवंबर 2018 से न्यायिक हिरासत में है. हाईकोर्ट ने इस केस में पाया कि महिला की मौत शादी के 7 सालों के भीतर हुई और जांच में पाए गए तथ्य भी उसके खिलाफ है, इसलिए अदालत आरोपी को विवेकानुसार जमानत पर रिहा करने के लिए पात्र नहीं मानती. मामले के अनुसार मृतका ज्योति की शादी करीब 6 साल पहले गाहर पंचायत के अप्पर गाहर गांव के अशोक शर्मा के साथ हुई थी.
ये है पूरा मामला
अशोक पर लगे आरोपों के अनुसार वो शराब के नशे में धुत होकर ज्योति के साथ मारपीट करता था. ज्योति को मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था. इससे तंग आकर वह अपने मायके आ गई थी और उसने मायके में ही एक बच्ची को जन्म भी दिया. समझौता होने पर वह अपने ससुराल आ गई. अशोक पर आरोप है कि 12 नवंबर 2018 को रात को करीब 9 बजे वो नशे में आया. इसके बाद रसोईघर में पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान अशोक ने पत्नी पर मिट्टी का तेल छिड़का व आग लगा दी.