शिमला:प्रदेश उच्च न्यायालय ने 97 न्यायिक अधिकारियों के स्थानान्तरण आदेश जारी किए हैं. जिला एवं सत्र न्यायाधीशों में अरविंद मल्होत्रा को पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय कांगड़ा, जेके शर्मा को हमीरपुर, राकेश कैंथला को मंडी, वीरेंद्र शर्मा को सोलन, आर.के. शर्मा को मंडी से स्थानांतरित कर निदेशक, एचपी न्यायिक अकादमी के पद पर भेजा गया है.
इसी तरह आरके चौधरी को सिरमौर, भूपेश शर्मा को ऊना, डीआर ठाकुर को डी एंड एसजे (एफ), शिमला, देवेंद्र कुमार को बिलासपुर, योगेश जसवाल को कांगड़ा, आरके तोमर को पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय शिमला व शरद कुमार लगवाल को चम्बा लगाया गया है. एडीजे पारस डोगर को पदोन्नत कर डीजे किन्नौर स्थित रामपुर, एडीजे जसवंत सिंह को पदोन्नत करने के पश्चात हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार (लिव ट्रेनिंग रिज़र्व ) लगाया गया है. इसी तरह एडीजे मदन लाल को पदोन्नत कर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो सोलन में पीठासीन अधिकारी के पद पर लगाया है. अतिरिक्त जिला न्यायाधीशों में हंसराज को नालागढ़, प्रीति ठाकुर को धर्मशाला , बरिंदर ठाकुर को किन्नौर भेजा गया है. फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो धर्मशाला के पीठासीन अधिकारी कृष्ण कुमार एडीजे के पद पर ऊना लगाया गया है.
जिया लाल आज़ाद को सरकाघाट भेजा गया है. फास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो मंडी के पीठासीन अधिकारी अपर्णा शर्मा को ए डी जे -II शिमला लगाया है. एडी जे अनुजा सूद को सुंदरनगर तब्दील किया है. फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो सोलन की पीठासीन अधिकारी परवीन चौहान को स्पेशल जज सीबीआई शिमला तैनात किया है.
एडीजे प्रकाश राणा को चम्बा से फास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो धर्मशाला के पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात किया है. एडीजे मंडी पंकज शर्मा को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो मंडी के पीठासीन अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है. हिमाचल प्रदेश न्यायायिक अकादमी की निदेशक अबीरा बासु को सीजेएम सिरमौर लगाया है. प्रसाशनिक अधिकारी हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण गौरव महाजन को सीजेएम बिलासपुर तैनात किया है. प्रताप ठाकुर को शिमला, अरविंद कुमार को चम्बा, परविंदर सिंह अरोरा को हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी में उप निदेशक के पद पर शिमला भेजा है.