हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल हाईकोर्ट का आदेश, अतिक्रमणों से जुड़े मामलों के आंकड़े उपलब्ध करवाए सरकार - ग्राम पंचायत पंजोई

एक याचिका की सुनवाई करते हुए हिमाचल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया हैं कि वह पूरे प्रदेश से संबंधित अतिक्रमणों से जुड़े मामलों के आंकड़े उपलब्ध करवाए, जो सरकार के खिलाफ किसी भी क्षमता में दर्ज किए गए हैं. मामले पर सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी.

himachal-high-court-order-government-provide-data-of-encroachment-cases
फोटो.

By

Published : Jul 28, 2021, 7:22 PM IST

शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट ने चम्बा जिला में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और सरकार द्वारा बेदखली के आदेशों का पालन न करने से जुड़े मामले में राज्य सरकार को आदेश दिया हैं कि वह पूरे प्रदेश से संबंधित अतिक्रमणों से जुड़े मामलों के आंकड़े उपलब्ध करवाए, जो सरकार के खिलाफ किसी भी क्षमता में दर्ज किए गए हैं.

कोर्ट ने यह भी बताने को कहा है कि ऐसे मामलों में अंतरिम आदेश किस तारीख से चल रहे हैं और सरकार ने उन्हें खाली कराने के लिए क्या प्रयास किए हैं. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने यह आदेश प्रार्थी टेक चंद द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के पश्चात पारित किए.

याचिका में आरोप लगाया गया है कि कुछ समय पहले ग्राम पंचायत पंजोई जिला चंबा में सरकारी भूमि पर चंद लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू किया था जो अब बढ़कर 50 से अधिक हो गए हैं और उन्होंने उसी पर घर/दुकानें बना ली हैं और बिना कोई आवश्यक दस्तावेज जमा किए इन दुकानों में बिजली कनेक्शन भी ले लिया है. इन लोगों ने दुकानें बनाकर स्कूल की जमीन पर भी अतिक्रमण किया है और स्कूल के अंदर और आसपास अवैध गतिविधियां चल रही हैं. यह न तो जनता के हित में है और न ही वहां पढ़ने वाले छात्रों के हित में है.

आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कई लोगों के खिलाफ कई शिकायतें कीं और उनके खिलाफ बेदखली की कार्यवाही भी शुरू की गई, लेकिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बिना किसी कार्रवाई के कार्यवाही वर्षों से चल रही है. अभी भी लोग अवैध तरीके से कब्जा की गई भूमि का लाभ ले रहे हैं.

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसने इस संबंध में याचिका और अवमानना याचिका भी दायर की है और उसी में आदेश पारित करने के बाद सरकार ने बेदखली की कार्यवाही समाप्त कर दी है. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बेदखली आदेश जारी किए गए थे जो कागजों तक ही सीमित हैं. अभी तक अतिक्रमणकारियों को सरकारी जमीन से बेदखल नहीं किया गया है. मामले पर सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी.

ये भी पढ़ें:अवैध कटान मामला: आदेश की पालना न होने से नाराज HC ने तलब किये वन विभाग के प्रधान सचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details