शिमला: विधायकों और सांसदों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को राज्य सरकार वापस लेना चाहती है. इस संदर्भ में हिमाचल हाई कोर्ट में राज्य सरकार के गृह विभाग ने एक आवेदन दाखिल किया हुआ है. आवेदन पर अदालत ने राज्य सरकार से माननीयों से जुड़े क्रिमिनल केस में आरोप पत्रों की प्रतिलिपियां तलब की थी. सरकार की तरफ से दायर की गई जानकारियां रिकॉर्ड पर न होने के कारण अब इस केस में नए साल में सुनवाई होगी. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में अब ये मामला 4 जनवरी 2024 को लिस्ट किया गया है.
10 जिलों में आपराधिक मामले दर्ज: उल्लेखनीय है कि अदालत ने उन विधायकों और सांसदों से जुड़े मामलों के आरोप पत्रों की प्रतिलिपियां मांगी थी, जिनके केस सरकार वापस लेना चाहती है. हिमाचल सरकार के गृह विभाग ने हिमाचल हाई कोर्ट से माननीयों के खिलाफ ऐसे 65 अभियोगों को वापस लेने की अनुमति मांगी है, जो सरकार के अनुसार राजनीतिक द्वेष के कारण दर्ज किए गए थे. सरकार ने अपने आवेदन के माध्यम से कोर्ट को बताया है कि सीएम और डिप्टी सीएम सहित अन्य विधायकों के खिलाफ प्रदेश के 10 जिलों की अदालतों में आपराधिक मामले चल रहे हैं. सोलन और लाहौल स्पीति में कोई भी मामला दर्ज नहीं है. बाकी के दस जिलों में कुल 65 अभियोग हैं.